जैसा की आप सभी जानते है की आजकल हर इंसान एक भागदौड़ भरी जिंदगी जी रहा है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून के पल बिताना बहुत ही मुश्किल भरा काम है। अगर आप अपनी बिजी सी लाइफ से कुछ लम्हे सुकून में बिताना चाहते है तो फरीदबाद के ये कैफे आपके लिए एक अच्छी जगह साबित हो सकते है।
अगर आप अपने दोस्तो के साथ बिताना चाहते है एक सुकून भरी शाम तो फरीदाबाद का sky lab कैफे जो की sec 14 में मौजूद है आपके और आपके दोस्तो के लिए बेहतरीन जगह है। Sky lab एक शानदार और वाइब्रेंट कैफे है जो कि शांति में कुछ पल बिताने के लिए एक दम परफेक्ट जगह है। साथ ही यहां का एशियन, कॉन्टिनेटल और नॉर्थ इंडियन खाना आपकी भूख को शांत करने में मदद करेगा।
Timing: 04:00pm to 12:00 am
Adress: scf 3,4,5 & 6,3rd floor, sector 14
अगर आप फरीदाबाद में एक अच्छा ओपन एयर कैफे ढूंढ़ रहे है तो sky patio आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यहां के खाने की वाइड रेंज में नॉर्थ इंडियन से लेकर चाइनीज और इटालियन कुजीन शामिल है। साथ ही यहां आपको खाने के साथ ड्रिंक के भी शानदार मेनु देखने को मिलेंगे। Sky patio वीकेंड पर अपने दोस्तो के साथ शाम गुजारने के लिए एक अच्छी जगह साबित हो सकती है।
Timing: 12:00pm to 12:30 am
Address: sector 81 faridabad
3. HR-51
HR 51 एक बहुत ही अनोखा और शानदार कैफे है जोकि कार और स्कूटर की थीम से इंस्पायर्ड है। ये एक ओपन एयर कैफे है जहा पर आप खाना भी खा सकते है। इस जगह की खासियत ये है की आप खुले आसमान के नीचे बैठकर नॉर्थ इंडियन, चाइनीज और मुगलई व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते है। अगर आप इस कैफे में जाए तो वह की हैदराबाद बिरयानी, ओरियो शेक और मलाई टिक्का रोल खाना कटाई ना भूले।
Timing: 11:30am to 5:00 am
Address: scf no 24-25 sector 31
अगर आप स्पोर्ट्स के दीवाने है और स्पोर्ट्स देखना पसंद करते है तो फरीदाबाद का crisendo कैफे आपके लिए मस्ट विजिट है। इस कैफे में आपको स्क्रीन लाइव स्पोर्ट्स और एक्सबॉक्स स्टेशन की सुविधा भी मिलेगी जो की अपने दोस्तो के साथ एक बेहतीन शाम एंजॉय करने के लिए अच्छी जगह है।
Timing: 11:00 am to 11:00 pm
Address: 3160 main market St. Block c, Greenfield colony, sector 41
अपने पार्टनर को अगर आप ले जाना चाहते है किसी रोमांटिक डेट पर तो अरावली स्टोरी जरूर जाए। यहां पर आप खुले आसमान के नीचे बैठकर अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक डेट एंजॉय कर सकते है। यहां के एस्थेटिक फर्नीचर और शांत माहौल आपकी डेट नाइट के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। अगर आप अपनी डेट नाइट के लिए the aravali story जाने का प्लान करे तो यहां का हरा भरा कबाब, पुचका शॉट्स और तंदूरी ब्रोकोली अपने पार्टनर के साथ ट्राई करना बिलकुल ना भूले।
Timing : 11:00am to 11:30 pm
Address: sector-85 opposite sledhammer cricket academy, neherpar faridabad
अगर आप सुहाने मौसम में कुछ पल खुशी और सुकून के बिताना चाहते है तो अपनो के साथ जरूर विजिट करे फरीदाबाद के ये शानदार कैफे और अपने साथ ले जाए कुछ अच्छी यादें।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…