जब कोरोना वायरस भारत में प्रवेश हुआ तो इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए पूरे भारत में देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई थीं। जिसके बाद से देश भर में सभी आवश्यक सेवाओं पर भी पाबंदी लगा दी गई थी। जिससे किसी भी तरह से इस महामारी को रोका जा सके।
लेकिन लॉकडाउन के करीब ढाई महीने गुजर जाने के बाद भी जब इस महामारी का प्रभाव कम होता हुआ नजर नहीं आया। तो सरकार ने अपनी स्वास्थ्य तैयारियां पुख्ता करते हुए अनलॉक वन की घोषणा की जिसमें धीरे-धीरे सभी चीजों पर लगी पाबंदी को हटाया गया।
लेकिन अनलॉक वन के दौरान भी कुछ सेवाएं ऐसी रही जिन पर से पाबंदी नहीं हटाई जा सके लेकिन अनलॉक 2 का चरण शुरू होने के साथ ही अब धीरे-धीरे अन्य सभी पाबन्दी लगाई गई सेवाओं को वापस से सुचारू रूप से सामान्य दिनों के भांति चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी के चलते जब फरीदाबाद में लॉक डाउन की घोषणा हुई थी तो अन्य सभी सेवाओं की तरह सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में बने सरल केंद्र की सेवाओं पर भी पाबंदी लगा दी गई थी और सरल केंद्र की सभी गतिविधियों को रोक दिया गया था।
लेकिन अब अनलॉक 2 का चरण शुरू होने के एक हफ्ते बाद यह सरल केंद्र वापस से खोला जा रहा है जिसमें पहले की भांति सभी काम सामान्य ढंग से हो सकेंगे लेकिन जहां सभी सेवाओं को नियमानुसार सुचारू रूप से चलाया जा रहा है वही सरल केंद्र को खोलने से पहले भी कुछ नियम बनाए गए हैं।
जिनका पालन करते हुए ही यहां पर पहुंचने वाले लोग सरल केंद्र की सुविधा का लाभ ले पाएंगे। सरल केंद्र खोले जाने को लेकर यह सारी जानकारी हमें सरल केंद्र में मौजूद कर्मचारियों से प्राप्त हुई है जिन्होंने हमें बताया कि सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए 7 जुलाई से सरल केंद्र को खोला जा रहा है।
बता दे सरल केंद्र में अब पहले की भांति पेंशन , बाइक आरसी, लाइसेंस से लेकर संबंधित कार्य हों सकेगे। लेकिन सरल केंद्र में पहुंचने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखनी होगी।
तापमान चेक किए जाने पर यदि किसी व्यक्ति का तापमान सामान्य से अधिक पाया जाता है तो उसे सरल केंद्र में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसी प्रकार अन्य सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सरल केंद्र की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…