उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा है कि रबी खरीद सीजन के दौरान जिला की मंडियों में खरीद का कार्य गत एक अप्रैल से किया जा रहा है और लिफ्टिंग कार्य भी निरंतर जारी है। आज मगलवार तक विभिन्न मंडियों में 40615 मीट्रिक टन गेंहू खरीद लिया गया है और सरसों की भी खरीद की गई है। उन्होंने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी फसलों को सुखाकर एवं साफ करके मंडियों में लाए ताकि उन्हें फसल की बिक्री में सुविधा रहे।
डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा है कि आज मगलवार तक जिला की मंडियों में 40615 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई है। उन्होंने बताया कि 18702.4 मिट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग भी कर दी गई है।
उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने आगे बताया कि बल्लभगढ़ मंडी में अब तक 6868.9 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई। ओल्ड फरीदाबाद मंडी में 1617 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है। फतेपूर बिलोच मंडी में 3114 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है। मोहना मंडी में 23904.3 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है। तिगाव मंडी में 5100.5 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है।
डीसी जितेंद्र यादव ने आगे कहा है कि जिला की विभिन्न मंडियों में सरकार द्वारा रबी सीजन की विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। गेंहू के लिए 2015 रुपये प्रति क्विंटल, जौं के लिए 1635 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों के लिए 5050 रुपये प्रति क्विंटल तथा चना के लिए 5230 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि मगलवार तक 18702.4 मिट्रीक टन गेहूं का उठान भी कर लिया गया है। जिला में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 24686.1 गेहूं खरीदी गई है। हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 10663.0 गेहूं खरीदी गई है। हैफेड द्वारा 4507.7 और एफसीआई द्वारा 758.2 मिट्रीक टन गेहूं की खरीद की गई है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…