Categories: FaridabadTrending

अब दिल्ली NCR और हरियाणा के लोगों को फरीदाबाद में मिलेगा Wildlife Safari का मजा, अरावली पर बनेगा यह पार्क

फरीदाबाद, गुरुग्राम और हरियाणा (Haryana) का हर व्यक्ति एक बार वाइल्ड लाइफ सफारी का आनंद लेना चाहता है। अलग-अलग पशुओं को देखना चाहता है, इनके बीच समय बिताना चाहता है लेकिन इसके लिए उनको दूर जाना पड़ता है। कई लोग तो वाइल्डलाइफ सफारी के लिए नैनीताल या विदेश भी चले जाते हैं लेकिन अब उन्हें विदेश या कहीं और जाने की जरूरत नहीं है अब इसका आनंद वह हरियाणा में आसानी से ले सकते हैं क्योंकि केंद्र सरकार दिल्ली (Delhi) के नजदीक अरावली की पहाड़ियों (Aravali Hills) में एक नया वन्यजीव सफारी पार्क (Wildlife Safari park) विकसित करने जा रही है और इसकी योजना भी तैयार हो चुकी है।

खुद केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव इसकी निगरानी कर रहे हैं। असल में इस परियोजना की परिकल्पना भी उन्हीं की है। अभी तक हरियाणा, दिल्ली तथा एनसीआर के लोग वन्यजीव रोमांच के लिए नैनिताल के नजदीक जिम कार्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में जाते हैं। 

भूपेंद्र यादव का कहना है कि एक नेशनल पार्क में रोमांच के लिए जो भी चीजें होती हैं, उससे ज्यादा तो अरावली की पहाड़ियों में है। हाथी की छोड़कर अरावली की पहाड़ियों में सभी प्रकार के वन्यजीव रहते हैं। वन के साथ पहाड़ियां हैं। अवैध खनन के बाद पहाड़ों पर बनी आकर्षक कृत्रिम झील भी हैं। कुछ वन्यजीव जोड़े और घूमने आने वालों के लिए एक सुरक्षित रास्ता बनाने के साथ ही यहां वन्यजीव सफारी पार्क विकसित हो जाएगा।

अरावली की पहाड़ियां राजस्थान के माउंट आबू से गुजरात हरियाणा और दक्षिण दिल्ली में खत्म होती है, यह पहाड़ियां 692 किलोमीटर लंबी है। दिल्ली के अलावा इन पहाड़ियों के लिए हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम और राजस्थान के अलवर क्षेत्र से भी आवागमन का रास्ता है। बता दें कि माउंट आबू में अरावली की 1722 मीटर ऊंची पहाड़ी गुरुशिखर है।

धीरे-धीरे होगा अरावली सफारी पार्क का विस्तार

अरावली की पहाड़ियों में वन्यजीव सफारी पार्क का विस्तार आसानी से किया जा सकता है। क्योंकि यहां हर वो चीज है जो एक सफारी पार्क में होती है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव चाहते हैं कि इसे कुछ चरणों में विकसित किया जाए। इसकी शुरूआत दिल्ली के नजदीक फरीदाबाद या गुरुग्राम से लगती अरावली की पहाड़ियों से की जाएगी।

सफारी पार्क बनने से अरावली का संरक्षण भी होगा। लोगों को वन्यजीव जंतुओं की रोमांचक गतिविधियों को भी देखने का मौका मिलेगा और इसीलिए यादव ने सबसे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री से इस संबंध में विस्तृत चर्चा की। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनके इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है।

आजिविका के नए साधन होंगे उपलब्ध

यादव का मानना है कि इससे गुरुग्राम फरीदाबाद के लोगों के लिए आजीविका के साधन बढ़ेंगे। अभी तक लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पहाड़ों में खनन कार्य बंद होने से परेशान थे, लेकिन अब यही पहाड़-जंगल उन्हें आजीविका के नए साधन उपलब्ध कराएगा। इससे निश्चित तौर पर अरावली के संरक्षण में भी सहायता मिलेगी।

जिम कार्बेट से बेहतर साबित हो सकता है अरावली सफारी पार्क

अभी तक दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि देश के लोगों के लिए नैनीताल का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बना हुआ है। यदि बेहतर कनेक्टिविटी बात की जाए तो अरावली वन्यजीव सफारी पार्क जिम कॉर्बेट से भी ज्यादा बेहतर डेस्टिनेशन वेडिंग प्वाइंट साबित हो सकता है। यहां पहले से ही अरावली की पहाड़ियों के बीच पांच सितारा होटल राजहंस (Rajhans) , सूरजकुंड पर्यटन क्षेत्र विकसित है।

Rajni Thakur

Published by
Rajni Thakur

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

1 month ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

1 month ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

1 month ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 months ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 months ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

2 months ago