अगर आप वीकेंड पर घूमने के बारे में सोच रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको फरीदाबाद की ऐसी 5 जगहों के बारें में बताने जा रहे हैं जहा पर आप अपने दोस्तो के साथ वीकेंड पर चिल कर सकते है।
हालाकि घूमने के मामले में लोग सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित है लेकिन फरीदाबाद में भी ऐसी बेहद खूबसूरत जगह मौजूद हैं जो आपको जरूरी पसंद आएंगी। आइए जानते है कौन सी है फरीदाबाद की ये 5 जगह जहा आप छुट्टियों में कर सकते है घूमने का प्लान।
अगर आपको ऐतिहासिक जगहों पर जाना पसंद है तो राजा नाहर सिंह पैलेस आपको जरूर जाना चाहिए। राजा नाहर सिंह पैलेस जिसे बल्लभगढ़ फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है 19वी शताब्दी में जाट राजा नाहर सिंह के परिवार ने बनवाया था।
यहां पर लोगो को देखने में जो चीज सबसे ज्यादा अच्छी लगती है वो है इस पैलेस का दरबार ए आम, रंग महल और मीनार जिसे बलुआ पत्थर से बेहद खूबसूरती से बनाया गया है। आपको एक खास बात बता दे कि यहां पर कई टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है।
इन फिल्मों और सीरियल में साहब बीवी और गैंगस्टर,फगली,विजय जासूस, शेरशाह सूरी आदि शामिल है। इस महल का रॉयल लुक लोगो को अपनी तरफ काफी आकर्षित करता है जिस कारण लोग दूर दूर से इस महल को देखने जाते है।
ADDRESS: AMBEDKAR CHAWK, BALLABGARH
TIMING: 9AM To 11PM
अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो धौज झील को अपनी वीकेंड ट्रीप लिस्ट में शामिल करना ना भूले। धौज़ झील फरीदाबाद से 20 कि. मी की दूरी पर मांगर गांव के पास स्थित है जो की विशेष रूप से एडवेंचर प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है
यहां आप रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग जैसे रोमांचक खेलो के हिस्सा ले सकते सके है। अरावली के बीच बनी यह बेहद खूबसूरत प्राकृतिक झील और यहां का शांत वातावरण लोगो को काफी पसंद आता है। यहां आप अपने दोस्तो के साथ कैंपिंग करने भी आ सकते है।
ADDRESS: FARIDABAD SOHNA ROAD NEAR MANGAR VILLAGE
TIMING: ANYTIME
ऐसा माना जाता है की फरीदाबाद शहर का नाम सूफी संत बाबा फरीद के नाम पर रखा गया है। बाबा फरीद 12वी शताब्दी के सबसे पूजनीय संत माने जाते थे। बाबा फरीद के मकबरे में दो मुख्य प्रवेश द्वार बनाए गए है
पूर्व में नूरी द्वार जिसका मतलब है प्रकाश का द्वार और पश्चिम में बहिश्ती द्वार जिसका मतलब होता स्वर्ग का द्वार। इस मकबरे के अंदर कपड़े से ढकी दो संगमरमर को गुफाय है जिसमें बाबा फरीद और उनके बेटे की कब्रें रखी हुई है।
यहा पर दूर दूर से लोग बाबा की मजार पर फूल और चादर चढ़ाने आते है हालाकि औरतों को मजार के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। यहां पर हर गुरुवार को महफिल ए शमा नाम से कव्वाली का कार्यक्रम भी होता है जिसमे काफी लोग इक्कठा होते है।
ADDRESS: OLD FARIDABAD
TIMING:7AM TO 7PM
फ़रीदाबाद का शिरदी साई बाबा मंदिर शहर के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है। 3 एकड़ के क्षेत्र में सफेद और पीले संगमरमर के पत्थरों से बना ये मंदिर बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया है
मंदिर के मुख्य द्वार पर आपको मुस्कुराते हुए दो हाथियों की मूर्ति देखने को मिलेगी। मंदिर के अंदर 5.2 फीट ऊंची संगमरमर की साई बाबा की मूर्ति रखी हुई है जिससे चांदी की मूर्ति पर विराजमान किया गया है।
इसके अलावा मंदिर में द्वारका माई और धूनी की मूर्तियां भी है। यह मंदिर फरीदाबाद के सबसे भीड़ भाड़ वाले मंदिरों में से एक है। यहां आने का सबसे अच्छा समय शाम का है क्योंकि इस वक्त मंदिर परिसर में शाम की आरती का समय होता है और श्रद्धालुओ की काफी भीड़ भी देखने को मिलती है।
ADDRESS: SECTOR 16A FARIDABAD TIMING: 5AM to 10 PM
बडखल झील फरीदाबाद के सबसे मशहूर जगहों में से एक है। यह एक मानव निर्मित झील है। यहां पर लोग पिकनिक, बर्ड वाचिंग, बोटिंग का मजा लेने आते है हालाकि इस झील की खूबसूरती आपको सिर्फ मानसून के मौसम में देखने को मिलेगी क्योंकि इस झील में पानी की आपूर्ति सिर्फ बारिश के समय में होती है। इसके अलावा आप यहां के खूबसूरत नजारों का मजा उठा सकते है।
ADDRESS: FARIDABAD
Timing: ANYTIME
अगर आप अपनी छुट्टियों में शॉर्ट वीकेंड ट्रीप प्लान कर रहे है तो इन 5 जगहों पर अपने दोस्तो और परिवार वालो के साथ जरूर आए और अपनी वीकेंड ट्रीप का मजा उठाए। अगर आप पहले इन जगहों पर जा चुके है तो कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव जरूर शेयर करे और अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो लाईक भी करे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…