फरीदाबाद में अगर सड़कों की बात की जाए तो सड़कों के नाम पर गड्ढे देखने को मिल जाएंगे।जनप्रतिनिधि और अधिकारी आमजन को आश्वस्त करते रहते हैं कि जल्द काम शुरू होगा। वैसे यह सड़क नगर निगम के अधीन आती है। बारिश का दौर शुरू होने वाला है। इस दौरान कहा जाने लगा कि सड़क बनाने का काम एफएमडीए को दिया जाएगा। फिर जानकारी दी गई कि सड़क को एफएमडीए ने टेक ओवर कर लिया है।
अब जल्द टेंडर होंगे, सड़क उच्च गुणवत्ता की बनेगी। इस तरह प्रशासनिक अधिकारियों के दावों और जनप्रतिनिधियों की बयानबाजी का समय बीत चुका है, पर सड़क बनने का शुभ मुहुर्त कब निकलेगा, यह पता नहीं है। अब इतने लंबे समय से खराब सड़क की मरम्मत तो की ही जा सकती थी ताकि वाहन चालकों को परेशानी नहीं होती।
लेकिन एक बार फिर अधिकारी आश्वासन देते हुए नजर आ रहे हैं कि ग्रेटर फरीदाबाद की खस्ता हाल सड़कों की विशेष मरम्मत कराई जाएगी। फरीदाबाद महानगर प्राधिकरण की ओर से टेंडर जारी भी कर दिया गया है।10 मई 10 टेंडर खुलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।
इन पर करीब ₹7000000 खर्च किए जाएंगे। आपको बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद में करीब छोटी-बड़ी कक्षा सोसाइटी या है। इनमें करीब डेढ़ लाख से अधिक लोग निवास करते हैं और रोजाना यहां से आना जाना भी करते हैं लेकिन उनका कोई निवारण नहीं निकल पा रहा है।
क्षेत्र को सड़के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण को ट्रांसफर होने के बाद भी जर्जर हालत में है। लोग खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत कराने के लिए दोनों विभागों के लिए अधिकारियों से मिल चुके हैं ।सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर चुके है।
लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए टेंडर जारी कर दिए थे। इनमें अमोलिक चौक से एमडीपीएस चौक, एनडीपीएस शौक से बीपीटीपी चौक, बीपीटीपी चौक से डीपीएस स्कूल चौक और डीपीएस स्कूल से वर्ल्ड स्ट्रीट रोड शामिल है।
इसके काम जल्द शुरू कर दिए जाएंगे सुधीर राजपाल सीईओ एफएमडीए ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कई बार शिकायत मिल चुकी है गंभीरता से काम शुरू कर दिया जाएगा टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…