Categories: Faridabad

फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने की चर्चा, यातायात के नियमो के प्रति लोगो को किया जागरूक


पुलिस आयुक्त ने आज अपने कार्यालय में डीसीपी मुख्यालय, डीसीपी ट्रैफिक, एसीपी ट्रैफिक ,तीनों जॉनों के ट्रफिक एसएचओ के साथ आरएसओ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रोड जाम, रेड लाईट, पेटोलिंग, रोड क्रॉस , रॉग पार्किंग, रॉन्ग साईड ड्राईविंग, रोड़ के अधिक समीप बने ढाबों को लेकर मीटिंग ली है।


ट्रैफिक पुलिस तथा रोड सेफ्टी अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर नागरिकों, वाहन चालकों, ऑटो यूनियन तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों को यात्रा करते समय सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में अवगत करवाकर के लिए आश्वासन दिया।

फरीदाबाद में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने की चर्चा, यातायात के नियमो के प्रति लोगो को किया जागरूकफरीदाबाद में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने की चर्चा, यातायात के नियमो के प्रति लोगो को किया जागरूक



पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में इंडस्ट्रीज की संख्या बहुत अधिक है जिसकी वजह से फरीदाबाद में वाहनों का आवागमन भी बहुत अधिक होता है। बहुत अधिक फैक्ट्रियां होने की वजह से यहां पर रोजगार के अवसर भी ज्यादा है इसलिए दूरदराज क्षेत्रों से बहुत लोग यहां पर आकर अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं।

जिसकी वजह से भी सड़क पर यातायात का घनत्व बहुत अधिक हो जाता है। दिन प्रतिदिन बढ़ते यातायात की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे निपटने के लिए फरीदाबाद की ट्रैफिक पुलिस का हमेशा से बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है।



गर्मी, सर्दी, धूप, बारिश किसी भी प्रकार के मौसम में ट्रैफिक पुलिस यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूरा प्रयास करती है। परंतु इसके साथ ही नागरिकों को यातायात के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। नागरिकों को भी इस बात का ध्यान होना चाहिए कि यात्रा करते समय वह किसी भी प्रकार की ट्रैफिक समस्या उत्पन्न होने का कारण न बने।

इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने शहर के चौक चौराहों पर जाकर नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक किया। नागरिकों की सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस कड़ी मशक्कत के साथ दिन रात 24 घंटे अपनी ड्यूटियां देती है इसलिए नागरिकों को भी चाहिए कि वह यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस का सहयोग करें।



ट्रैफिक नियमों की पालना न करने पर वाहन चालकों के चालान काटकर उन्हें आर्थिक दंड से दंडित किया जाता है। यदि बीते वर्ष 2021 में फरीदाबाद पुलिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो फरीदाबाद पुलिस ने पिछले वर्ष 138416 चालान काटे थे जिनसे 7 पॉइंट 78 करोड 46 हजार 850 रु का रास्ता प्राप्त हुआ था।

काटे गए इन चालानों में मुख्यतः 21 चालान अंडर एज, 29348 चालान ओवरस्पीडिंग, 22769 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 22038 चालान बिना हेलमेट यात्रा करने, 8906 चालान रॉन्ग पार्किंग, 6816 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 2604 प्रदूषण, 5916 चालान बिना सीट बेल्ट यात्रा करने के शामिल है। साथ ही वर्ष 2022 में 85378 चालान काटे थे जिनसे 2 पॉइंट 78 करोड 62 हजार 771 रु का रास्ता प्राप्त हुआ था।

काटे गए इन चालानों में मुख्यतः 16 चालान अंडर एज, 23539 चालान ओवरस्पीडिंग, 8118 रॉन्ग साइड ड्राइविंग, 28703 चालान बिना हेलमेट यात्रा करने, 5586 चालान रॉन्ग पार्किंग, 4071 हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 231 प्रदूषण, 2009 चालान बिना सीट बेल्ट यात्रा करने के शामिल है।

मीटिंग में वाटा पुल एनआईटी के तरफ बने टोल को हटाने की बात कही जिसे एमसीएफ की मद्द से जल्द रोड से हटा दिया जाएगा। ऑटो चालकों की एक ड्रेस तैयार कर लागू की जाएगी। एंडर एज के चालकों के चालान काटने की बात कही है। बारिश के पानी को लेकर एमसीएफ के साथ मिलकर बचाव की प्लानिंग तैयार की गई।



मीटिंग में वाटा पुल एनआईटी के तरफ बने टोल को हटाने की बात कही जिसे एमसीएफ की मद्द से जल्द रोड से हटा दिया जाएगा। ऑटो चालकों की एक ड्रेस तैयार कर लागू की जाएगी। एंडर एज के चालकों के चालान काटने की बात कही है। बारिश के पानी को लेकर एमसीएफ के साथ मिलकर बचाव की प्लानिंग तैयार की गई।

PEHCHAN FARIDABAD

Published by
PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

Faridabad वासियों को ज़रूर देखना चाहिए ये संग्रहालय, लोकेशन NCR के है बेहद पास

अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…

17 hours ago

Haryana के लोग सस्ते में कर सकते हैं इन जगहों की यात्रा, जल्दी से यहां देखे लोकेशन  

अगर आप भी इस वीकेंड पर कहीं घूमने जाने का प्लेन बना रहे हैं, तो…

17 hours ago

अब से Haryana के इन किसानों को भी मिलेगी पेंशन, बस करना होगा यह काम

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

17 hours ago

Haryana में बुढ़ापा पेंशन में हुआ यह बड़ा बदलाव, जल्दी से यहाँ जाने बदलाव से जुड़ी सभी जानकारी 

प्रदेश के लाखो बुजुर्गों के लिए यह खबर बड़े ही काम की है, क्योंकि अभी…

17 hours ago

Faridabad वासियो को जल्द मिलेगा लावारिश गायों से छुटकारा, यह है इसके पीछे की वजह 

जो लोग शहर की सड़कों पर घूमती हुई लावारिश गायों से तंग है, यह खबर…

17 hours ago

Faridabad के इस अस्पताल में शुरू हुई डिजिटल बायोप्सी, मरीजों को मिलेगी सहूलियत

शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपना एक कदम आगे की ओर…

2 days ago