Categories: Uncategorized

लॉक डाउन के चौथे चरण में मेट्रो सुविधा हो सकती है फिर से शुरू, फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के लिए आए ये आदेश

कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण बस, ट्रेन और हवाई जहाज के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी गई है। लॉक डाउन में दी जा रही छूट के तहत फिलहाल कुछ ट्रेनों का परिचालन पहले ही शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद अब दिल्ली मेट्रो की सर्विस भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इसकी तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन डीएमआरसी द्वारा 20 मई से मेट्रो सुविधा चालू करने के अनुमान अनुसार पूरी तैयारी की जा रही है।

शुरुआत में मेट्रो सुविधा सभी स्टेशनों के लिए शुरू नहीं की जाएगी लेकिन फरीदाबाद एवं गुरुग्राम के मेट्रो स्टेशन जो डीएमआरसी के अन्तर्गत आते है उन्हें भी लॉक डाउन के दौरान मेट्रो सुविधा चालू करने के तैयार किया जा रह है जिससे लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में काम काज करने वाले लोगों को आवाजाही की सुविधा मिल पाएगी।

डीएमआरसी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की व्यवस्था में जुट गई है। मेट्रो के प्लेटफॉर्म से लेकर टिकट काउंटर और सुरक्ष जांच वाले जगह पर स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं। स्टीकर चिपकाते समय ‘दो गज की दूरी’ का ध्यान रखा गया है।

आपको बता दें कि आज ही दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान मेट्रो के जितने भी हमारे ट्रैक और रूट हैं उनपर एक-एक ट्रेन चलाकर हमने देखा, ताकि सिस्टम चलता रहे। जो ट्रेनें नहीं चली हैं, उनकी पूरी जांच की जाएगी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

हालांकि अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली मेट्रो को चलाने का फैसला केंद्र सरकार ही लेगी। कैलाश गहलोत ने बताया कि हर स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। नोटों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी स्टेशन पर भीड़ होती है तो एंट्री बंद कर दी जाएगी। प्रमुख स्टेशन को ही खोला जाएगा ताकि पूरा मैन पावर लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके।

दिल्ली सरकार को मिले बस, मेट्रो और बाजार खोलने के प्रस्ताव:

दिल्ली सरकार को लॉक डाउन के दौरान मेट्रो और सीमित संख्या में बसें चलाने का सुझाव मिला है। दिल्ली सरकार के मुताबिक उन्हें इस दौरान दिल्ली के बाजार खोले जाने को लेकर भी कई सुझाव प्राप्त हुए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “लॉकडाउन 4.0 में दी जाने वाली जरूरी ढील को लेकर दिल्ली की जनता से मिले सुझावों पर विचार के उपरांत प्रस्ताव बना कर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को भेज दिया है।

उन्होंने कहा जनता से बहुत सारे सुझाव आए थे। ज्यादातर लोगों ने दो मुख्य बातों पर जोर दिया है। पहला, मास्क है। लोगों ने सुझाव दिया है कि जब भी कोई घर से बाहर निकले, वह मास्क जरूर पहनें और दूसरा, सोशल डिस्टेंसिंग है। जो भी चीजें खोली जाएं, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से साल में 2 बार लगेगा Haryana का यह फेमस मेला, पर्यटन और कला-संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल का पहला बजट…

1 hour ago

Haryana सरकार ने बजट सत्र के दौरान खिलाड़ियो को दी यह नई सौग़ात, यहाँ पढ़ें पूरी ख़बर 

अभी हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री के तौर…

1 hour ago

बजट सत्र के दौरान Haryana के CM ने झज्जर जिले के लिए किया यह बड़ा ऐलान, हजारों लोगों को मिलेगा फायदा 

इस बार के बजट सत्र में CM नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के झज्जर जिले…

1 hour ago

Faridabad की इस दुकान के छोले- भटूरो का स्वाद कर देगा आपको दीवाना, जल्दी से यहां देखे Location 

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद अब सिर्फ औद्योगिक नगरी नहीं है, बल्कि चटोरो का भी शहर बन…

1 day ago

Haryana का एक ऐसा मंदिर जो जाना जाता हैं छोटी काशी के नाम से, जल्दी से यहां देखें Location 

हरियाणा में आपकों दर्शन करने के लिए बहुत से तीर्थ स्थल  मिल जाएंगे। इन में…

1 day ago

Haryana के इस जिले के लोगों को मिलेगी जल्द मिलेगी “ट्रामा सेंटर” की सुविधा, यहाँ पढ़ें पूरी ख़बर 

प्रदेश की स्वास्थ सेवा को मजबूत और बेहतर करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास…

1 day ago