कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण बस, ट्रेन और हवाई जहाज के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी गई है। लॉक डाउन में दी जा रही छूट के तहत फिलहाल कुछ ट्रेनों का परिचालन पहले ही शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद अब दिल्ली मेट्रो की सर्विस भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इसकी तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन डीएमआरसी द्वारा 20 मई से मेट्रो सुविधा चालू करने के अनुमान अनुसार पूरी तैयारी की जा रही है।
शुरुआत में मेट्रो सुविधा सभी स्टेशनों के लिए शुरू नहीं की जाएगी लेकिन फरीदाबाद एवं गुरुग्राम के मेट्रो स्टेशन जो डीएमआरसी के अन्तर्गत आते है उन्हें भी लॉक डाउन के दौरान मेट्रो सुविधा चालू करने के तैयार किया जा रह है जिससे लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुए दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में काम काज करने वाले लोगों को आवाजाही की सुविधा मिल पाएगी।
डीएमआरसी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की व्यवस्था में जुट गई है। मेट्रो के प्लेटफॉर्म से लेकर टिकट काउंटर और सुरक्ष जांच वाले जगह पर स्टीकर चिपकाए जा रहे हैं। स्टीकर चिपकाते समय ‘दो गज की दूरी’ का ध्यान रखा गया है।
आपको बता दें कि आज ही दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान मेट्रो के जितने भी हमारे ट्रैक और रूट हैं उनपर एक-एक ट्रेन चलाकर हमने देखा, ताकि सिस्टम चलता रहे। जो ट्रेनें नहीं चली हैं, उनकी पूरी जांच की जाएगी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
हालांकि अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली मेट्रो को चलाने का फैसला केंद्र सरकार ही लेगी। कैलाश गहलोत ने बताया कि हर स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। नोटों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी स्टेशन पर भीड़ होती है तो एंट्री बंद कर दी जाएगी। प्रमुख स्टेशन को ही खोला जाएगा ताकि पूरा मैन पावर लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके।
दिल्ली सरकार को मिले बस, मेट्रो और बाजार खोलने के प्रस्ताव:
दिल्ली सरकार को लॉक डाउन के दौरान मेट्रो और सीमित संख्या में बसें चलाने का सुझाव मिला है। दिल्ली सरकार के मुताबिक उन्हें इस दौरान दिल्ली के बाजार खोले जाने को लेकर भी कई सुझाव प्राप्त हुए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “लॉकडाउन 4.0 में दी जाने वाली जरूरी ढील को लेकर दिल्ली की जनता से मिले सुझावों पर विचार के उपरांत प्रस्ताव बना कर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को भेज दिया है।
उन्होंने कहा जनता से बहुत सारे सुझाव आए थे। ज्यादातर लोगों ने दो मुख्य बातों पर जोर दिया है। पहला, मास्क है। लोगों ने सुझाव दिया है कि जब भी कोई घर से बाहर निकले, वह मास्क जरूर पहनें और दूसरा, सोशल डिस्टेंसिंग है। जो भी चीजें खोली जाएं, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…