फरीदाबाद में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कई कार्य चल रहे हैं ऐसे में सड़कें बनाने से लेकर फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने तक का कार्य लगभग किया जा रहा है। ऐसे में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट सड़कों को बनाने का कार्य पिछले 2 साल से चालू है लेकिन फिर भी अभी तक शहर की सड़कों का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती है और आने जाने में दिक्कत होती है।
आप बता दें कि फरीदाबाद शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मार्क सड़कों का करीब 60 प्रतिशत ही कार्य पूरा हो पाया है। काम अधूरा रहने की वजह से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।लोगों को काफी आवाजाही में दिक्कत हो रही है वहीं अगर बात करें सुरक्षा की तो सुरक्षा के लिए भी कोई भी प्रतिबंध नहीं है।
जितने भी राह गिरे वहां से लगातार आना जाना करते हैं उनके लिए यह सफर जोखिम से भरा है।जिले में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बडकल बायपास रोड, ओल्ड फरीदाबाद बायपास रोड, सेक्टर 15 ,16, 21 बढ़कल चौक, सड़क एसजीएम नगर मुख्य सड़क सहित गांधी कॉलोनी रोड को नए सिरे से बनाया जा रहा है।
इनमें से कई सड़कें ऐसी हैं जो 2019 वर्ष में ही बननी शुरू हो गई थी।
जैसे कि सेक्टर 15 16 की सड़क को छोड़कर अन्य सड़कें निर्माण कार्य वर्ष 2019 में ही होना शुरू हो गया था। वर्ष 2020 में यह कार्य पूरा होने की बात कही गई थी। हालांकि कुरोना के चलते और विभागों की आपस में अनबन के चलते निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई थी।
फरीदाबाद शहर की पहली स्मार्ट रोड बडकल बाईपास रोड पर कई जगह बिजली के खंभे खड़े हुए हैं। जो लोगों को काफी दिक्कत कर रहे हैं उन्हें विभाग द्वारा अभी तक नहीं हटाया गया है। इसी तरह व्हाट्सएप पर सड़क पर दोनों और बारिश के पानी निकासी के लिए कार्य किया जा रहा है।
इस लाइन का काम अधूरा है फुटपाथ नहीं बने हैं। सबसे अधिक परेशानी पैदल चलने वाले राहगीरों को होती है। इसी तरह ओल्ड फरीदाबाद चौक से बायपास को जोड़ने वाली दूसरी स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य भी धीमी गति से चल रहा है। सड़क के फुटपाथ पर स्क्रीन लगाने का काम अधूरा है।
ओल्ड फरीदाबाद सब्जी मंडी के पास ड्रेनेज लाइन का काम 70 फ़ीसदी पूरा हो पाया है। इससे बारिश के दिनों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही स्थिति सेक्टर 21 व अन्य निर्माणाधीन सड़कों की बनी हुई है। वहीं फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारि उम्मीद जाता रही है कि अगस्त तक परियोजना पूरी हो जाएगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…