कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के पंजाबी वाड़ा को नाली मुक्त बनाने के कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब पंजाबी वाड़ा नाली मुक्त होगा, यहाँ पर आधुनिक तकनीकी से सिवरेज व्यव्स्था तथा स्वच्छ पेयजल सप्लाई की लाइनें डाली जाएगी। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज शनिवार को करीब 87 लाख की लागत से सीवर और पानी के कार्य की शुरुआत करके स्थानीय लोगों के हाथों नारियल तुड़वाकर कर कार्य का मुहूर्त किया। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम से पहले सीवर लाइन डालने के कार्य को पूरा किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में लोगों के लिए चहुमुखी विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। देश और प्रदेश के हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सहयोग से बल्लभगढ़ में भी चहुमुखी विकास कार्य तेज गति से करने का प्रयत्न किया जा रहा है।
आपकों बता दें पंजाबी वाड़ा के लोगों में करीब 50 साल पुरानी सीवर लाइन को बदले जाने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली। लोगों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार जता कर तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी स्थानीय लोगों को आश्वासन देकर कहा कि बल्लभगढ़ शहर में विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। यमुना से मीठे रैनीवेल के पानी की सप्लाई बल्लभगढ़ में की जा रही है। जरूरत पड़ेगी तो और भी पानी की क्षमता बढ़ाएगे। उन्होंने कहा कि पंजाबी वाड़ा के बाद ब्रह्मणवाड़ा को भी नाली मुक्त किया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, निवर्तमान पार्षद दीपक यादव, पारस जैन, लखन बैनीवाल, राहुल गोयल, महेश गोयल, मास्टर तेजपाल, हरिचंद छाबड़ा, बॉबी अरोड़ा, अनिल कालरा, सीपी धवन, राजपाल आर्य, सोनू ठुकराल, प्रताप भाटी, पुरनलाल शर्मा, अभिषेक दीक्षित, सुषमा यादव बिल्लू पहलवान, योगेश मंगला सहित कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…