Categories: FaridabadTrending

फरीदाबाद में 75 दिन तक चलेगा देश का सबसे बड़ा इवेंट, इन कार्यक्रमों के जरिए बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। देश भर में इस वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में फरीदाबाद की संस्था संभार्य फाउंडेशन सर्वोदय फाउंडेशन व नगर निगम के साथ मिलकर 75 दिन के एक मेगा इवेंट का आयोजन करने जा रही है। 2 जून से शुरू होने वाला यह इवेंट आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाला देश का सबसे बड़ा इवेंट होगा, जो 15 अगस्त को समाप्त होगा। इस इवेंट के दौरन 75 दिन तक लगातार सांस्कृतिक व अवेयरनेश कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजन के बारे में जानकारी देने के लिए मंगलवार को सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल में एक प्रेसवर्ता का आयोजन किया गया।

मौके पर संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल, सर्वोदय फाउंडेशन की फाउंडर अंशु गुप्ता, जुनेजा फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय जुनेजा, संभार्य फाउंडेशन के सलाहकर बृजमोहन व अजय यादव मौजूद रहे।

अभिषेक देशवाल ने बताया कि देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो रहे हैं, इसलिए हम 75 दिन का मेगा इवेंट आयोजित कर रहे हैं। इवेंट को “नया भारत, मैं हूं भारत” नाम दिया गया है। कार्यक्रम के तहत जिले भर में 75 दिन तक रोजाना कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इन 75 दिनों में 10 सप्ताह पड़ रहे हैं, प्रत्येक सप्ताह शनिवार व रविवार को सर्वोदय अस्पताल के सभागार में बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें नाटक, म्यूजिक इवेंट, डांस, रागनी, सांग आदि शामिल होंगे। यह सभी इवेंट देश भक्ति पर आधारित होंगे। इसके अलावा बाकी दिनों में स्कूल, कॉलेज, मार्केट, पार्क, सेक्टरों, गांवों व सोसायटियों में नुक्कड नाटक, स्किट, माइम व अन्य म्यूजिक इवेंट आयोजित होंगे।

यह इवेंट एक अवेयरनेश ड्राइव के रुप में चलेंगे। हम प्रत्येक सप्ताह एक थीम को लेकर काम करेंगे और पूरे सप्ताह उसी थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण जल सरंक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण, महिला सुरक्षा, मानव अधिकार, पशु व पक्षी संरक्षण आदि के प्रति जागरूकता लाई जाएगी। तीनों संस्थाएं मिलकर यह इवेंट चलाएंगी, जिसमें कुछ सहयोग संस्था भी जुडेंगी। जैसे जुनेजा फाउंडेशन हमारे साथ जुड़ी।

वहीं, शहर के कई उद्यमी व एनजीओ, जिला प्रशासन भी इस इवेंट में हमारे साथ जुड़ेगा। उन्होंने बताया कि इवेंट के माध्यम से हम हरियाणा की उन सांस्कृतिक कलाओं को भी मंच देंगे, जो लुप्त होने के कगार पर हैं। इससे सैकड़ों कलाकारों को रोजगार मिलेगा। इवेंट में कुछ प्रसिद्ध हस्तियां भी समय-समय पर आती रहेंगी।

75000 बोतल होंगी रिसाइकल

75 दिन के इस आयोजन के दौरान हम 75 हजार प्लास्टिक की बोलतें इक्कठा कर उन्हें रिसाइकल करेंगे और उससे आजादी का अमृत महोत्सव का लोगो तैयार करेंगे। अब तक इतना बड़ा लोगो नहीं बनाया गया है। लोगो का निर्माण कर हम इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अप्लाई करेंगे। क्योंकि आने वाले दिनों में बारिश हो रही हैं, तो इस दौरान 7500 पौधे भी लगाए जाएंगे।

जागरूकता रथ के रूप में होगा विकसित

अंशु गुप्ता ने बताया कि इवेंट को चलाने के लिए हमने एक ट्रक तैयार किया है। रोजाना होने वाले छोटे इवेंट में कलाकार जगह-जगह जाकर इस ट्रक पर ही अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह एक तरह से जागरूकता रथ के रुप में विकसित किया गया है।

उन्होंने बताया कि हम इस कार्यक्रम के मध्यम से स्कूल व कॉलेजों के एक लाख छात्रों को अपने साथ जोड़ने का काम करेंगे ताकि वह शहर में एक सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम कर सकें। अजय जुनेजा ने बताया कि यह इवेंट केवल मनोरजंन का एक माध्यम नहीं होगा, बल्कि एक जनजागरूकता आंदोलन के रूप में हम इसे मनाएंगे।

शहीदों की याद में लगेंगे पौधे

आजादी का जश्न मनाते हुए अपने शहीदों को भी याद करेंगे। उनकी याद में 7500 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे, जिनका 2 साल तक रखरखाव भी कम करेंगे ताकि वह वृक्ष बन सकें। नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव के अनुसार इस इवेंट में नगर निगम पूरा सहयोग देगा। इवेंट के माध्यम से वायु प्रदूषण, जल संरक्षण व स्वच्छ फरीदाबाद के संदेश को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। साथ ही लोगों को इस मुहिम में साथ जोड़ा जाएगा।

2 जून को सेक्टर 2 से होगी शुरूआत

अभिषेक ने बताया कि इवेंट की शुरूआत 2 जून को शाम साढ़े 6 बजे सेक्टर 2 मार्केट से होगी। यहां पर देशभक्ति से ओतप्रोत म्यूजिकल इवनिंग आयोजित कर इवेंट की शुरूआत की जाएगी। साथ ही 75 दिन तक अलग-अलग क्षेत्रों में जाने वाले हमारे ट्रक को भी यहां से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

उसके बाद हर सप्ताह आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का शेड्यूल तैयार कर उसी के हिसाब से कम चलेगा। हम आने वाले सप्ताह का शेड्यूल पहले ही जारी किया करेंगे ताकि उससे लोगों को पता चल सके की इस सप्ताह क्या कार्यक्रम आयोजित होंगे। अंशु गुप्ता व अजय जुनेजा ने शहर के लोगों से इस मेगा इवेंट में जुड़ने की अपील की है।

Rajni Thakur

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago