फरीदाबाद में नगर निगम के ऊपर आर्थिक संकट पहले से ही है परन्तु अब और बढ़ गई है। बता दें जिले के 24 गांव में लगे ऑपरेटर और चौकीदार भी नगर निगम के अधीन आ गए हैं लेकिन उन्हें करीब 18 माह से वेतन नहीं मिल रहा है कर्मचारी इसकी शिकायत उपायुक्त व नगर निगम आयुक्त से कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इससे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है ट्यूबवेल ऑपरेटर सतीश यादव गौरव कुमार कर्मवीर और राम प्रकाश ने बताया कि जनवरी 2021 में जिले के 24 गांव नगर निगम में शामिल हो गए हैं उन गांव में पंचायत विभाग द्वारा ट्यूबवेल ऑपरेटर मालि कम चौकीदार को नियुक्त किया गया था ।
पहले वेतन पंचायती विभाग द्वारा दिया जाता था लेकिन अब वेतन नगर निगम के द्वारा दिया जाएगा।
लगभग 18 महीने से 24 गांव में लगे 54 कर्मचारियों को नगर निगम में शामिल होने के बाद से ही वेतन नहीं मिला है जिससे कर्मचारियों को परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या को लेकर सभी ट्यूबवेल ऑपरेटर और चौकीदारों द्वारा कई बार नगर निगम आयुक्त व जिला उपायुक्त को समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन वेतन जारी नहीं किया गया है
बता दें 5 मई 2022 को शहरी स्थानीय निकाय विभाग पंचकूला द्वारा एक पत्र जारी किया गया है जिसमें सूचित किया है कि 24 गांव जोकी नगर निगम में शामिल हुए हैं इन गांव में लगे कर्मचारियों को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की रिपोर्ट अनुसार डीसी रेट पर और ट्यूबवेल ऑपरेटर को पार्ट टाइम लगाया गया था
ग्राम पंचायत में किसी भी कर्मचारी को नियमित तौर पर नहीं लगाया गया था ना ही नियमित नियुक्ति पत्र जारी किया गया था उपायुक्त जितेंद्र यादव का कहना है कि नगर निगम में शामिल होने के बाद गांव में लगे कर्मचारियों का वेतन नगर निगम के द्वारा जारी किया जाएगा।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…