ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम की टीम ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की। सेक्टर-28-29 चौक तथा गांव भतौला में कार्रवाई की गई। पुलिस बल की मौजूदगी में निगम ने कार्रवाई की। निगमायुक्त यशपाल यादव के आदेश पर निगम की पांच टीमों ने सबसे पहले सेक्टर-28 में एक बेंक्वेट हाल की इमारत को ढहा दिया।
इसके बाद सेक्टर-82, गांव भतौला में चल रहे एक बड़े अवैध निर्माण को हटाया गया। इस कार्रवाई में संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार, कार्यकारी अभियंता ओम दत्त, एसडीओ सुरेंद्र तथा कनिष्ठ अभियंता योगेश कुमार शामिल थे।
इसके अतिरिक्त निगम ने गांव-मिर्जापुर में हो रहे अवैध निर्माण को भी हटाया।बता दें कि निगमायुक्त के आदेश पर इस वर्ष जनवरी में अतिक्रमण व अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान तेज किया गया था।
कुछ दिनों तक अभियान जारी रहा। बाद में अभियान को गति नहीं मिल पाई। अब फिर से अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान शुरू किया गया है।
निगमायुक्त ने बताया कि इन अवैध निमार्ण कर्ताओं को निगम की ओर से समय-समय पर अतिक्रमण को रोकने के लिए नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन नोटिस पर ध्यान नहीं दिया गया।
लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा था। निगमायुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध निर्माण नही होने दिया जाएगा।
ऐसे सभी अवैध निर्माण को निर्माणकर्ताओं के खर्चे पर तोड़ा जाएगा। संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार ने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद में बड़ी संख्या में अवैध निर्माण बन रहे हैं।
नगर निगम नियमित रूप से कार्रवाई जारी रखेगा। लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…