अब मंज़िल हुई आसान, नही लगता बल्लबगढ़ फ्लाईओवर के पास जाम

नेशनल हाईवे नंबर-2 के रास्ते में गुरूग्राम नहर पर निर्मित फ्लाईओवर से लोगों का आवागमन बेहद ही शानदार हो गया है । इस फ्लाईओवर के बनने के साथ ही जहां दिल्ली से आगरा तक सफर आरामदायक व जाम फ्री हो गया है , वहीं नेशनल हाईवे पर शाम के समय लगने वाले जाम से भी काफी हद तक छुटकारा मिल गया है । इस फ्लाईओवर की वजह से फिलहाल दिल्ली, फरीदाबाद के रास्ते बल्लभगढ़, पलवल, होडल, मथुरा व आगरा जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था ।

दिल्ली बदरपुर बार्डर से एक बाईपास भी है हालांकि दिल्ली बदरपुर बार्डर से एक बाईपास भी है, जहां से होकर बल्लभगढ़ शहर को पार करते हुए सीधे रास्ता नेशनल हाईवे पर झाड़सैंतली गांव के पास निकलता है। मगर बाईपास पर सडक़ इतनी खराब है कि वहां से सफर करना काफी मुश्किल भरा है।

जब से दिल्ली बदरपुर बार्डर से लेकर फरीदाबाद, पलवल, होडल व मथुरा के बीच पुलों का जाल बिछा है, तब से नेशनल हाईवे नंबर-2 पर सफर करना बहुत आरामदायक हो गया है।

इन पुलों के जरिए दिल्ली से मथुरा और आगरा के बीच यातायात पूरी तरह से जाम फ्री तथा आरामदायक हो गया है। पंरतु जब से बल्लभगढ़ में गुरूग्राम नहर पर इस पुल का निर्माण शुरू हुआ है, तब से एन एच-2 पर यातायात में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।

मगर हाउसफुल ना केवल बंद कर पूरी तरह से तैयार हो गया है बल्कि उस पर सफर भी बेहद शानदार हो गया। कुछ महीने पहले ही आम जनता के लिए यह पुल खोल दिया गया था।

सितंबर में शुरू किया काम राष्ट्रीय राजमार्ग के छह लेन पुल का गुरुग्राम नहर पर बनाने का काम बीते वर्ष सितंबर में शुरू किया गया था । तब पुल बनाने वाली कंपनी ग्वारा कंस्ट्रक्शन के प्रबंधन ने नवंबर के आखिरी सप्ताह में इसे तैयार करके आम लोगों को सौंपने का आश्वासन दिया था।

लोगों को उम्मीद थी कि पुल बनने के बाद अब लोगों को ज्यादा दिन परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शाम को चार बजे के बाद राजमार्ग के साइड वाली रोड के पुलों पर लंबा जाम लग जाता था । क्योंकि इस समय उद्योगों की छुट्टी होती है।

रोजाना लंबे-लंबे जाम लग जाते हैं उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक अपने-अपने घरों को लौटते हैं। पलवल से दिल्ली की तरफ आने वाले वाहनों की लाइन राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन तक और दिल्ली से पलवल जाने वाली लाइन पर संत सूरदास सिही मेट्रो स्टेशन से लेकर नहर तक जाम में फंसे लोगों को निकलने में 15 से 20 मिनट लग जाते थे ।

मगर अब यह फ्लाईओवर शुरू होने के बाद लोगों को जाम से काफी हद तक राहत मिली है तथा दिल्ली हरियाणा के रास्ते आगरा जाने के लिए सफर बेहद शानदार हो गया है.

Himanshi Kaushik

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

3 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

3 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago