फरीदाबाद में आय दिन सड़क पर जलभराव, व सीवर के ओवरफ्लो की समस्याएं देखी जा रही हैं, लेकिन इसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है। ऐसी ही एक ख़बर तिगाँव से आ रही है जहाँ पानी की निकासी ना होने की वजह से पानी लबालब भरा हुआ है और लोग भी बेहद परेशान दिखाई दे रहे हैं।
तिगांव में पानी निकासी का इंतजाम न होने की वजह से ग्रामीण परेशान हैं। सबसे अधिक दिक्कत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने वाली गली की है। यहां अक्सर नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर गली में भर जाता है। इससे न केवल ग्रामीणों बल्कि छात्राओं का आना जाना भी मुश्किल हो जाता है।
तिगाँव मार्ग पर ही दो निजी स्कूल और हैं और मुख्य मार्ग भी है। इस वजह से रोज हजारों लोगों का आवागमन होता है। पानी निकासी के लिए रजवाहे के पास जो पंप लगाया है
उसमें खराबी आने की वजह से परेशानी अधिक बढ़ गई है। कई दिन से गली में गंदा पानी भरा है। दोपहिया वाहन चालक पानी में गिर रहे हैं। स्कूल की दीवार पर सीलन आ गई है।
तिगांव में रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि तिगांव में जब से सीवर लाइन का काम शुरू हुआ है, तभी से हालात खराब हैं। इतने साल बीत जाने के बाद भी आज तक कोई ग्राम पंचायत पानी निकासी के इंतजाम नहीं कर सकी है।
मानसून में तो हालात और अधिक खराब हो जाएंगे। पिछली वर्षा में तो इस गली में दो-दो फुट पानी भर गया था। आसपास दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है।
कीचड़ की वजह से गली से निकलना मुश्किल हो रहा है। बच्चे व बुजुर्ग तो इस गली से निकल ही नहीं सकते।
बता दें कुछ दिन पहले विधायक राजेश नागर ने पंचायत व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तिगांव बुलाया था। पानी निकासी के इंतजाम मानसून से पहले करने के लिए कहा था।
वे कई बार इस मामले को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि पानी निकासी के इंतजाम किए जा रहे हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…