फरीदाबाद में लगातार पेड़ों की कटाई हो रही है और नए नए उद्योग बन रहे हैं। इसके अलावा बड़े-बड़े मैदानों को साफ करके उन पर घर बनाए जा रहे हैं। यहां की सड़कों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे यहां पर गाड़ियां अच्छे से दौड़ सके।
परंतु उन वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण पर कभी चर्चा नहीं की जाती। प्रशासन ने इस प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए कुछ अलग अलग कदम उठा रही है ।
आपको बता दें प्रदूषण स्तर कम करने के लिए जिले में कई प्रशासन द्वारा बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में सड़क निर्माण के बाद डिवाइडर और है दोनों तरफ पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है।
इनमें नीम, अशोक, अर्जुन, जामुन सहित छह प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे। ये पौधे स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होते हैं। सुंदर दिखने वाले पेड़ न तो छांव देते हैं और न ही स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होते हैं।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क का निर्माण और अन्य विकास कार्य चल रहे हैं। इस दौरान पेड़ भी काटे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, जितनी संख्या में पेड़ों की कटाई होती है, उतनी संख्या में पौधे नहीं लग पाते हैं।
इससे पर्यावरण को नुकसान होता है। वहीं, पेड़ों की संख्या लगातार घट रही है। इसे ध्यान में रखकर एफएमडीए ने निर्णय लिया है। इस बारे में एफएमडीए के एसडीओ ताराचंद्र ने बताया कि सड़क के किनारे और डिवाइडर पर पौधे लगाने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य प्रदूषण कम करना है ।
प्रशासन के इस पहल से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। जिस तरीके से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है लोको कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन का यह पहल सराहनीय है क्योंकि इससे प्रदर्शन तो काम हो ही रहा है परंतु शहर में सुंदरता भी बढ़ रही है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…