लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंचने के बाद तिगांव में कार्रवाई की गई है। जिले के सबसे बड़े गांव तिगांव में अब विकास कार्य व समस्याओं के समाधान के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।
सभी काम अब डयूटी मैजिस्ट्रेट की निगरानी में होंगे। शनिवार को क्षेत्र के विधायक राजेश नागर व डीसी जितेंद्र यादव ने अन्य अधिकारियों के साथ तिगांव का दौरा किया।
विधायक की मांग पर डीसी ने विकास कार्यों में ढील बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करने की चेतावनी दे डाली।
वहीं तिगांव में विकास कार्यों के लिए नायब तहसीलदार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया। मामले में राजेश नागर ने बताया कि तिगांव में सड़कों की हालत खराब है, बरसाती पानी नालियों व गलियों में जमा रहता है।
इससे लोगों को समस्या होती है। डीसी जितेंद्र यादव ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि बुधवार तक गांव की नालियों को साफ किया जाए, जिससे बरसात के वक्त पानी निकल सके।
उन्होंने सभी सीवर लाइनों की कनेक्टिविटी को भी जांच कर जलभराव वाले स्थानों से कनेक्ट करने के आदेश दिए। जोहड़ों के कब्जे हटवाने के लिए बीडीपीओ की जिम्मेदारी लगाई।
डीसी ने सीवर के काम के बाद अधूरे पड़े गड्डों को लेकर एसडीओ, जेई, ठेकेदार को अल्टिमेटम देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर इलाके में गड्ढे नहीं भरे तो क्रिमिनल एक्ट के तहत जेल जाने के लिए तैयार रहें।
इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, ईएक्सईएन पीडब्ल्यूडी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, तेज सिंह अधाना, हरिचंद सरपंच, रामपाल अधाना, अमन नागर, दयानंद नागर और विक्रम नागर आदि मौजूद थे।
विधायक नागर ने 27 मार्च को तिगांव में आयोजित रैली में क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल से खुले मंच पर की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा था कि ऐसे अधिकारियों को अपने साथ ले जाएं। यहां स्थानीय लोग भी इलाके में विकास कार्य न होने से परेशान हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…