नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी के अंतर्गत आने वाली 182 किलोमीटर की सड़कें फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) को हस्तांतरित होंगी। इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।
प्रथम चरण में ग्रेटर फरीदाबाद की कुछ 60 फीट से ज्यादा चौड़ी सड़कें हस्तांतरित कर दी गई हैं। जल्द ही अन्य विभागों की सड़कें हस्तांतरित की जाएंगी।
जिले में 1700 किलोमीटर का सड़क नेटवर्क है। इसमें से एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी और एमसीएफ की 182 किमी की सड़कें हैं, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में फैली हुई हैं।
ग्रेटर फरीदाबाद सहित अलग-अलग इलाकों में इन सड़कों हालत बेहद खस्ता बनी हुई है। सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। स्ट्रीट लाइट सालों से खराब हैं। शाम ढलते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है।
इससे नौकरी पेशा लोगों के अलावा महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है। वहीं सड़कों पर बने गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है।
हालांकि समय- समय पर लोग जर्जर सड़कों को लेकर विरोध-प्रदर्शन करते रहते हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, विधायक समेत प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।
प्रथम चरण में ग्रेफ की सड़कें हस्तांतरित : ग्रेटर फरीदाबाद (ग्रेफ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र के आगमन के कारण प्रथम चरण में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की अमृता अस्पताल के आसपास की सड़कों के साथ सेक्टर-12, 15 की सड़कें हस्तांतरित कर दी गई। इसी तरह नगर निगम के अंतर्गत आने वाली तिकोना पार्क, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की सड़कों को भी ट्रांसफर किया गया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…