अग्रोहा में हिंदुओं का अकाल तख्त बनेगा। महादेवी लक्ष्मी जी की जन आशीर्वाद यात्रा का मकसद हिंदुओं को एकजुट करना भी है। यह बात अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने सैक्टर-21 में महाराजा अग्रसेन मंदिर आयोजित रथ यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि 10 करोड़ अग्रवालों के साथ-साथ संपूर्ण हिंदु समाज को एक माला में पिरोकर समाजवाद का नया उदाहरण पेश किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अग्रोहा में बनाई जाने वाली महालक्ष्मी की मूर्ति व मंदिर ऐतिहासिक होगा।पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रही महादेवी लक्ष्मी जी की जनआशीर्वाद यात्रा का वीरवार रात सैक्टर-21 महाराजा अग्रसेन मंदिर में स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने की। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्र्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम रथयात्रा संयोजक दक्षिणी हरियाणा मनोज गोयल गुडियानिया ने समाज के सभी बन्धुओं का रथयात्रा में भरपूर सहगोग देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम प्रभु श्रीराम के वंशज हैं। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा सर्वसमाज के लिए काम करता है। जितने भी सामाजिक कार्य होते हैं, उसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अग्रवाल समाज की भागीदारी होती है।
यह बहुत हर्ष का विषय है कि अग्रोहा में बनने वाले भव्य महालक्ष्मी मंदिर में पूरे फरीदाबाद को अपना योगदान देने का मौका मिल रहा है तथा महालक्ष्मी जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से फरीदाबावासियों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिला है।
नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के एक ईंट एक रुपया के मार्ग पर चलते हुए अग्रवाल समाज एकजुटता का संदेश देते हुए इस मंदिर की भव्य निर्माण कर रहा है और इसमें अन्य समाज भी सहयोग कर रहे हैं।
मंच के माध्यम से गोपाल शरण गर्ग ने सभी अग्रवाल समाज के लोगों से यह अपील करते हुए कहा कि जैसे आज खाटूश्याम बाबा, शिरडी में साईं बाबा आदि को लोग पूजते है तथा उनमें एक विशेष आस्था रखते हैं, उसी प्रकार अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन के धाम को शक्तिपीठ के रूप में स्थापित करें।
उन्होंने कहा कि यह आस्था की बात है। ऐसे कई उदाहरण है जब महाराजा अग्रसेन के मंदिर में आने वाले लोगों की मुरादें पूरी हुई हैं और उनकी आस्था और सुदृढ़ हुई है। साथ ही उन्होंने हर महीने महाराजा अग्रसेन के नाम एक शाम का आयोजन करने तथा पूर्वजों की मिलनी के रूप में महाराजा अग्रसेन के नाम की मिलनी निकालने की परंपरा शुरु करने की अपील की।
इस मौके पर शहर के अग्रवाल समाज के गणमान्यजनों का स्वागत किया गया। मंच का कुशल संचालन युगल मित्तल ने किया।
महाराजा अग्रसेन मंदिर सैक्टर-21 में आयोजित महालंक्ष्मी की जनआशीर्वाद रथ यात्रा के स्वागत समारोह के दौरान महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को नमन करते विधायक नरेंद्र गुप्ता साथ में विधायक नरेंद्र गुप्ता, गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाशचंद गोयल, मनोज गोयल गुडियानिया, श्रीराम अग्रवाल।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…