कोरोना महामारी को देखते हुए हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों एवं छात्राओं के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए मिड डे मील की गुणवत्ता में लगातार सुधार किए जा रहे हैं एवं मिड डे मील की मात्रा भी बढ़ाई जा रही है जिसके चलते अब हरियाणा प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के छात्र एवं छात्राओं को सप्ताह में 6 दिन फ्लेवर दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
स्कूलों में फ्लेवर दूध उपलब्ध कराने की इस मुहिम में करीब फरीदाबाद के 67000 छात्रों एवं छात्राओं को लाभ मिल सकेगा। इससे पहले अभी तक छात्रों को केवल 200ml दूध ग्लास में दिया जा रहा था। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों को घर-घर जाकर सूखा राशन एवं सूखा दूध उपलब्ध कराने की व्यवस्था सरकारी स्कूल प्रबंधन कर रहा था।
मई और जून में आधा किलो दूध के पैकेट विद्यार्थियों तक पहुंचाए गए थे। अभी तक मिड डे मील में सप्ताह में 3 दिन छात्रों को दूध उपलब्ध कराया जा रहा था लेकिन अब सरकार ने छात्रों को सप्ताह में 6 दिन दूध उपलब्ध कराने की प्लानिंग की है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
छात्रों को दूध उपलब्ध कराने की इस व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय ने हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट फेडरेशन से 2 वर्षों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। फरीदाबाद में सभी स्कूलों में जल्द ही इस व्यवस्था के अनुसार विद्यार्थियों तक फ्लेवर्ड दूध के पैकेट पहुंचाए जाने शुरू किए जाएंगे जिसके चलते 67000 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते फिलहाल जिले के सभी स्कूलों को 28 जुलाई तक बंद रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूल खोले जाने को लेकर अगले निर्देश आने पर ही पता चल पाएगा कि अभी स्कूल कितने समय तक और बंद रहेंगे या कब स्कूल खोले जाएंगे लेकिन मिड डे मील व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…