राजीव गांधी सटडी सर्कल फ़रीदाबाद के ज़िला छात्र सचिव आनंद राजपूत एंव उप ज़िला छात्र सचिव रितिक खटाना के नेतृत्व में आज फ़रीदाबाद SDM अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें निवेदन किया गया कि मानव रचना बी डी एस मेडिकल के छात्रों की परीक्षाएं जो 11 अगस्त से शुरू होनी है उनको स्थगित करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम 1 ज्ञापन सौंपा .
उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां पूरा देश और विश्व कोरोना से जूझ रहा है , देश मे कोरोना प्रभावितों की संख्या 7 लाख से अधिक हो चुकी है , वहीं हरियाणा के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (PGIMS), रोहतक ने तुग़लकी फरमान जारी करते हुए।
बी॰डी॰एस॰(BDS)परीक्षा 11 अगस्त से शुरू करने का नोटिस जारी किया है ।ज्ञात हो के कोरोना के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फिर से लॉक डाउन लगाया गया है तथा रेलवे सेवा १२ अगस्त तक के लिए बंद है ! ऐसे में जो दूर दराज के छात्र हैं जो कोरोना आपदा में अपने राज्यों में रुके हैं, उनके लिए परीक्षा मे सम्मिलित होना असम्भव होगा ।लेकिन विश्वविध्यालय प्रशासन छात्रों के इन समस्याओं ताक पर रखकर,
आपदा में सरकारी गाइड लाइन को धत्ता बताकर मनमर्ज़ी पर उतारू है , जिससे हज़ारो छात्र मानसिक तनाव में हैं! कि छात्र अपने जान को जोखिम में डालकर इस आपदा काल पे हजारो किलोमीटर का सफर नहीं कर सकते। छात्रों के जान को जोखिम में डालने वाले फरमान के खिलाफ सरकार को सव्तः संज्ञान लेते हुए उचित करवायी करनी चाहिए।उन्होंने माँग कि छात्रों को फ़ीस में रियात होनी चाहिए ।
अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…
अगर आप भी इस वीकेंड पर कहीं घूमने जाने का प्लेन बना रहे हैं, तो…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
प्रदेश के लाखो बुजुर्गों के लिए यह खबर बड़े ही काम की है, क्योंकि अभी…
जो लोग शहर की सड़कों पर घूमती हुई लावारिश गायों से तंग है, यह खबर…
शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अपना एक कदम आगे की ओर…