नेहरू ग्राऊंड लोहामंडी, हार्डवेयर शॉप एवं उद्योगों से संबंधित सामान बेचने की अनुमति देने पर व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने जिला उपायुक्त यशपाल यादव का आभार जताया है। श्री भाटिया ने प्रेस के नाम जारी विज्ञप्ति में बताया है
कि वह एक प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर उपायुक्त यशपाल से मिले थे। उनसे कहा गया था कि मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से उद्योगों से जुड़ा सामान बेचने वाले व्यापारी एवं उद्योगपतियों को खासी परेशानी हो रही है।
इस प्रतिनिधि मंडल में उनके साथ नेहरू ग्राऊंड लोहामंडी के प्रधान सीएस कालड़ा, हार्डवेयर एसोसिएशन के प्रधान भोलानाथ मिश्रा एवं फेटा के प्रधान दुलीचंद मौजूद थे। उन सभी ने उपायुक्त के समक्ष मांग रखी थी कि रविवार को सभी उद्योग बंद रहते हैं
और उनसे संबंधित सामान बेचने वालों को अपनी दुकानें खुली रखनी पड़ रही हैं। मंगलवार को दुकानें बंद रहती हैं और उद्योग खुले रहते हैं। इस कारण वह अपने सामान की सप्लाई करने में परेशानी महसूस कर रहे हैं।
जगदीश भाटिया के अनुसार उनकी मांग पर उपायुक्त यशपाल यादव ने तत्काल निर्णय लेते हुए लोहामंडी को रविवार को बंद रखने एवं मंगलवार को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। इस संदर्भ में उनके द्वारा आज आदेश जारी कर दिए हैं।
इसी प्रकार से हार्डवेयर व इलेक्ट्रिक की दुकानों पर भी यही नियम लागू रहेगा। व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने उपायुक्त द्वारा जारी आदेश पर उनका आभार जताया है। उन्होनें कहा कि लॉकडाऊन के दौरान उनके द्वारा उपायुक्त के समक्ष व्यापारियों से संबंधित जो भी मांग रखी गई ,
उसे उन्होंने अवश्य सुना और उस पर संज्ञान भी लिया। मंगलवार को दुकानों को बंद रखने की मांग भी उनके द्वारा ही उपायुक्त के समक्ष रखी गई थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और रविवार को बाजार खोलने एवं मंगलवार को दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। इसलिए वह पुन: व्यापार मंडल की ओर से उपायुक्त यशपाल यादव का आभार व्यक्त करते हैं।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…