Categories: IndiaReligionSpecial

इस धनतेरस पुष्य नक्षत्र पर राशि के हिसाब से करेंगे खरीदारी तो रातों रात बन जाएंगे धनवान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ का पूरा फल मिलता है, उसी तरह से शुभ मुहूर्त में खरीदारी से सुख-समृद्धि भी घर आती है। शास्त्रों में खरीदारी के लिए गुरु पुष्य नक्षत्र को सबसे शुभ और मंगलकारी माना गया है।

इस बार धनतेरस और दिवाली से पहले ही खरीदारी का बेहद शुभ संयोग बन रहा है। इस दिन को खरीदारी और निवेश के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। गुरु पुष्य नक्षत्र आज, 23 अक्टूबर 2022, दिन शनिवार पूरे दिन और रात तक रहेगा।

678 वर्षों के बाद आया ये खास दिन

ज्योतिष विद्वानों के अनुसार वर्तनाम में शनि और गुरु के मकर राशि में रहते हुए गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग इससे पहले 5 नवंबर 1344 में बना था। अब 678 वर्षों के बाद ऐसा संयोग बन रहा है जबकि मकर में शनि और गुरु की युति और गुरुवार को पुष्य नक्षत्र रहेगा।

लेकिन यह जानकर आपको और ज्यादा खुशी होगी कि इस शुभ दिन पर किस राशि को क्या खरीदारी करनी चाहिए जिससे उसे धन लाभ पहुंचे। तो जान ले की किस राशि का क्या खरीदना हैं बेहद शुभ।

मीन राशि

मीन राशि का स्वामी गुरु है। इन्हें आभूषणों, रत्नों, सोना, अनाज, कपास, चांदी, शकर, चावल, औषधियों में पैसा लगाना चाहिए। वहीं तेल, केमिकल, खनिज, खदान, कोयला, खाद्य तेल, किराना व्यापार, केबल तार में पैसा लगाने से बचना चाहिए। दुर्गा चालीसा का पाठ आपके लिए शुभ होगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि का स्वामी शनि है। इन्हें लोहा, खेती उपकरण, वाहन, मेडिकल के उपकरण इत्यादि में निवेश करना चाहिए। वर्तमान में इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती है जिसके चलते इन्हें शेयर, केमिकल, लोहा, चमड़ा, सोना, चांदी, स्टील, लकड़ी, लोहे के उपकरण, तेल में पैसा इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए। आपके लिए शनि देव को तेल चढ़ाना शुभ रहेगा।

मकर राशि

मकर राशि का स्वामी शनि है। इन्हें लोहा, केबल, तेल सभी प्रकार के, खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रानिक्स, यंत्र, खनिज, खेती उपकरण, वाहन, मेडिकल के उपकरण इत्यादि में निवेश करना चाहिए। वहीं जमीन, मकान, सीमेंट, सोना, चांदी, रत्न, पीतल आदि में पैसा लगाने से बचे। खाने की खट्टी चीजों का दान आपका अटक हुआ पैसा लौटा देगा।

धनु राशि

धनु राशि का स्वामी गुरु है। ये ग्रह व्यापारियों के लिए लाभकारी होता है। ऐसे में सोना, अनाज आभूषण, रत्न, कपास, चांदी, शकर, चावल में पैसा लगाना शुभ होगा। तेल, केमिकल, खनिज, खदान, कोयला, किराना व्यापार, केबल तार में पैसा लगाने से हानी होगी। आपके लिए सरसों का तेल दान करना शुभ होगा।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है। इन्हें जमीन, मकान, दुकान, खेती, सीमेंट, रत्नों, खनिजों, खेती और मेडिकल के उपकरण, पूजन सामग्री में पैसा लगाना चाहिए। यदि आपकी कुंडली में चंद्र शनि का कष्ट हो तो तेल, केमिकल और तरल पदार्थों में पैसा न लगाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपको लाभ होगा।

तुला राशि

तुला राशि का स्वामी शुक्र है। इन्हें लोहा, सीमेंट, स्टील, दवाइयों, केमिकल, चमड़ा, कपड़ा, तार, इस्पात, कोयला, तेल में पैसा लगाना चाहिए। वहीं जमीन, मकान, खेती, वस्त्र में इन्वेस्ट न करें। सूर्यदेव को जल चढ़ाकर दूध अर्पित करने से आपको बहुत लाभ होगा।

कन्या राशि

कन्या राशि का स्वामी बुध है। इन्हें एज्युकेशन सेंटर, सोना, औषधियों, केमिकल, फर्टीलाइजर्स, चमड़े से बने सामान, खेती, खेती के उपकरणों जैसी चीजों में पैसा लगाना चाहिए। हालांकि जमीन, चांदी, सीमेंट, ट्रांसपोर्ट, पशु और जल से जुड़ी चीजों में पैसा न लगाना ही सही रहेगा। आपके लिए गणेश जी को लड्डू का भोग लगाना शुभ रहेगा।

सिंह राशि

सिंह राशि का स्वामी सूर्य है जो कि चंद्रमा का दोस्त है। ये राशि वाले खुद का काम या बिजनेस करने में सफलता प्राप्त करते हैं। इन्हें सोना, गेंहू, कपड़ा, औषधियों, रत्नों, सौंदर्य सामग्री, जमीन-जायदाद में पैसा लगाना चाहिए।

वहीं तकनीकी उपकरण, वाहन, फिल्मों, प्लास्टिक, केबल तार, इलेक्ट्रानिक्स से संबंधित काम में पैसा डालने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय लेनी चाहिए। आपके लिए हनुमानजी को चमेली के तेल का दीपक लगाना शुभ रहेगा।

कर्क राशि

कर्क राशि का स्वामी चंद्र है। इस राशि को बिजनेस और जॉब दोनों में लाभ होगा। आप चांदी, चावल, शकर और कपड़ा बनाने वाली कंपनियों इत्यादि में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। हालांकि जमीन, प्लॉट, मकान, दुकान, तेल, सोना, पीतल, वाहन, दूध से बने पदार्थ में पैसा डालने से पहले सतर्क रहें या किसी से सलाह लें। गणेश जी को मिठाई चढ़ने से आपको अटका पैसा मिल जाएगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि का स्वामी बुध है। ये ग्रह व्यापारियों के लिए लाभकारी होता है। ऐसे में आपके लिए सोना, कागज, लकड़ी, पीतल, गेंहू, दालें, कपड़ा, स्टील, प्लास्टिक, तेल, सौन्दर्य सामग्री, तेल, सीमेंट, खनिज, पूजन सामग्री इत्यादि की खरीदी या बिजनेस करना लाभकारी रहेगा।

वहीं चांदी, शकर, चावल, सूखे मेवे, कांसा, लोहा, इलेक्ट्रॉनिक्स, जमीन, सीमेंट, इत्र, केबल तार, वाहन, दवाइयां, पानी से संबंधित चीजों में पैसा लगाने से बचे। सफेद कपड़े दान करने से पूर्व में अटका पैसा वापस मिल जाएगा।

वृषभ राशि

वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है जो कि एक चंचल ग्रह है। अपको अनाज, कपड़ा, चांदी, शकर, चावल, सौन्दर्य सामग्री, परफ्यूम, दूध और उससे बने पदार्थ, खाद्य तेल, ऑटो पार्टस, कपड़े से संबंधित शेयर इत्यादि चीजों में निवेश करना चाहिए।

वहीं जमीन, खनिज, कोयला, रत्न, सोना, चांदी, स्टील, चमड़ा, लकड़ी, वाहन, आधुनिक यंत्र, औषधियों में पैसा न उलझाएं। पूर्णिमा पर चंद्रदेव के सामने घी का दीपक जलाने से पहले से अटका हुआ पैसा मिल जाएगा।

मेष राशि

मेष राशि का स्वामी मंगल है। मंगल पृथ्वी का पुत्र भी है। ऐसे में आपके लिए जमीन, मकान, खेती और खेती से संबंधित उपकरण, मेडिसिन के उपकरण, वाहन, खनिज, कोयला इत्यादि में पैसा लगाना शुभ रहेगा।

वहीं शेयर, केमिकल, चमड़ा, लोहा जैसी चीजों में पैसा भूलकर भी न लगाएं। आपके लिए मंगलवार को हनुमान जी के समक्ष सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करना शुभ रहेगा।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

1 month ago

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

1 month ago

फरीदाबाद के मोहना–बागपुर रोड की जर्जर हालत से बढ़ी परेशानी, धूल और गड्ढों से हादसों का खतरा तेज

फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…

1 month ago

फरीदाबाद में अब वाहनों की गति होगी नियंत्रित, बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, हाई-रिस्क रूट्स पर लगेगा स्पीड रडार नेटवर्क

फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…

1 month ago

फरीदाबाद की हवा फिर हुई जहरीली,  लोगों की सेहत पर आ सकता है बड़ा खतरा

फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…

1 month ago

फरीदाबाद के इस सेक्टर में बनेगा हाईटेक पार्किंग सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…

1 month ago