देश के सबसे बड़े रैपिंग शो MTV हसल 2.0 का विनर घोषित हो चुका है। विनर कोई और नहीं फरीदाबाद का गुर्जन अभिषेक बैंसला जिनका स्टेज नाम एमसी स्क्वैर है। MTV हसल 2.0 के सभी कंटेस्टेंट आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते है लेकिन सभी प्रभावशाली कंटेस्टेंट्स के बीच किसी को विनर घोषित कर पाना थोड़ा मुश्किल था फिर लेकिन फरीदाबाद के गुर्जर एमसी स्क्वैर ने बाजी मार ली और फरीदाबाद का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया।
MTV हसल के 10 हफ्तों की शानदार जर्नी को पर करते हुए मुकाबले को चीरती हुई अभिषेक बैंसला ने जीत का ताज अपने नाम कर लिया। वही आपको btade पलवल निवाही अभिषेक आज यानी मंगलवार को अपने गांव भवाना पहुंच रहा है। जहां अभिषेक के स्वागत के लिए करीब 8 हजार फैंस की कतार उनका इंतजार कर रही है। इस खास अवसर पर हरयाणवी रागनी प्रोग्राम होगा।
अभिषेक को भरी मात्रा में बाइक और कारों के काफिले के साथ पलवल से भवाना ले जाया जाएगा। अभिषेक के पिता अशोक बैंसला ने बताया की पूरे गांव में खुशी का माहौल है। MTV हसल 2.0 के विनर अभिषेक बैंसला को इनाम में 10 लाख रुपए और ट्रॉफी से नवाजा गया है। इससे पहले भी वो दिल्ली के एक शो के विनर रह चुके है।
अभिषेक बैंसला हरियाणा के पलवल गांव के रहने वाले है। उन्होंने फरीदाबाद से सिविल में बी.टेक किया है। पढ़ाई के दौरान ही इनका रुझान सिंगिंग में हुआ और इन्होंने रैपिंग में ही अपना रुझान बना लिया। फिर गांव में गाने लिखना और डांस करना उनका शौक बन गया और आज उन्होंने वो मुकाम भी हासिल कर लिया जिसका उन्होंने सपना देखा था।
अपनी शानदार जीत पर एमसी स्क्वैर ने अपनी जीत पर कहा कि “मैं बचपन से ही स्टार बनने का सपना देखता रहा हां और अब मैं अपनी माँ से गर्व से कह सकता हूँ कि उसका बेटा स्टार बन गया है। रियलमी एमटीवी हसल 2.0 ने मेरे सपने को सच कर दिया है। बादशाह सर के लगातार सपोर्ट और पॉजिटिव फीडबैक के साथ-साथ मेरे साथी कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट ने मुझे सफलता की ओर आगे बढ़ाने में मदद की।”
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…