फरीदाबाद जिले में बच्चों ने शूटिंग में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। जिनमें से मनीष नरवाल एवं सिंहराज अधाना इसका सजीव उदाहरण हैं। शूटिंग में इन उपलब्धियों को देखते हुए अब पैरा खिलाड़ियों में शूटिंग के प्रति रुझान बढ़ रहा है।
लेकिन पैरा खिलाड़ियों के लिए ढंग की शूटिंग रेंज नहीं होने के कारण, उनको प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा है। उनकी इसी समस्या को देखते हुए खेल निदेशालय ने 10 मीटर पैरा शूटिंग रेंज बनाने की घोषणा की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह शूटिंग रेंज राजा नाहर सिंह एथलेटिक मैदान पर देश के पहले पैरा स्पोर्ट्स भवन में बनेगी। जिसे बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सहयोग लिया जा रहा है। इस शूटिंग रेंज को बनाने के साथ ही खिलाड़ियों के सभी आवश्यक उपकरणों एवं अन्य जरूरतों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जिसके लिए खेल निदेशालय ने एक पत्र जारी किया है। इस पत्र के माध्यम से पूर्व अंतरराष्ट्रीय शूटर व राष्ट्रमंडल खेलों में एक साथ दो स्वर्ण पदक जीतने वाली अनीसा सैयद से पैरा शूटिंग रेंज के निर्माण में सहयोग मांगा है।
जानकारी के लिए बता दें कि राजा नाहर सिंह एथलेटिक मैदान पर पैरा भवन बनाया गया है। क्योंकि अप्रैल में गुरुग्राम में रैली के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजा नाहर सिंह एथलेटिक मैदान पर पैरा स्पोट्र्स सेंटर बनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद से इसे अपग्रेड करने की योजना पर काम चल रहा है।
इसे अपग्रेड करने करने के लिए खेल निदेशालय के उच्च अधिकारी भी स्टेडियम का मुआयना कर चुके हैं। जिसके बाद खेल सुविधाओं की सूची बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे। इस सूची में 400 मीटर का सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, 84 खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था, चार बैडमिंटन कोर्ट, 50 मीटर का स्वीमिंग पूल बनाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…