स्मार्ट सिटी फरीदाबाद अब बस नाम के लिए स्मार्ट सिटी रह गई है। क्योंकि यहां पर काम स्मार्ट सिटी वाले नही हो रहें हैं। यहां एक तरफ सड़कों का बुरा हाल है, तो वहीं दूसरी तरफ कूड़े के ढेरों से भी लोग काफी परेशान हैं। अगर हम मुजेसर की सब्जी मार्केट की बात करें तो यहां जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
जोकि वहा के व्यापारियों के लिए भी परेशानी का मुख्य कारण बन गए हैं। बता दें कि यहां पर नियमित रूप से कूड़े की गाड़ियां नहीं आती है। जिस वजह से कूड़े के ढेर बढ़ते जाते हैं और फिर उसी कूड़े के ढेर में से लावारिस पशु अपने लिए खानें की तलाश करते हुए नजर आते हैं।
इसके अलावा जानवरों के बीच सड़क पर बैठ जाने से यातायात तो प्रभावित होता ही हैं, इसके साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुजेसर सब्जी मार्केट में 100 से अधिक दुकानें हैं, यह मेन मार्केट है।
यहां रोजाना सुबह शाम रोड पर भीड़भाड़ की स्थिति बनी रहती है। इसी बीच सब्जी विक्रेताओं से बात करनें पर पता चला कि मार्केट से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठाया जाता है, जिस वजह से आसपास गंदगी का माहौल बना रहता है।
इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि कूड़े के ढेर से निकलने वाली दुर्गंध से आसपास के दुकानदार व राहगीर दोनो परेशान हैं। मार्केट के पास से गुजरते समय लोग मुंह पर कपड़ा रखकर निकलते हैं।
हमने एक स्थानीय व्यापारी माधव से बात कि तो उसने हमें बताया कि यहां की बदबू असहनीय है। इससे आस पास के लोगों का बुरा हाल हो रहा है।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…