
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने घर से नाराज होकर निकले युवक को फरीदाबाद के सेक्टर 30 से सकुशल बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 11 नवंबर को पुलिस थाना एनआईटी में युवक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि 28 वर्षीय गौरव 10 नवंबर को घर से लापता हो गया था।
उन्होंने बताया कि गौरव इंटीरियर डिजाइन का काम करता है। उनके परिवार में किसी छोटी मोटी बात को लेकर उनका मनमुटाव हो गया था जिसकी वजह से गौरव नाराज हो गया और वह घर से बिना किसी को बताए चला गया है। उसके परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की परंतु वह उन्हे कहीं भी दिखाई नहीं दिया।
आसपास पड़ोसियों, दोस्तों तथा रिश्तेदारों में भी संपर्क करने की कोशिश की परंतु उन्हें उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली। एक दिन इंतजार करने के पश्चात युवक के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की जिसके आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके युवक की तलाश शुरू की गई।
क्राइम ब्रांच कैट टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता के आधार पर युवक के सेक्टर 30 में होने का पता लगाया। सूचना प्राप्त होते ही क्राइम ब्रांच कैट की टीम युवक को बरामद करने के लिए मौके पर पहुंची और उसे सकुशल बरामद करके थाने लाया गया।
पुलिस पूछताछ में बताया कि किसी बात को लेकर उसका अपने परिजनों के साथ झगड़ा हो गया था और इसलिए वह उनसे नाराज था। नाराजगी के चलते वह घर से चला गया था। पुलिसकर्मियों ने युवक को काफी देर तक समझाया बुझाया और उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया। युवक के परिजनों ने पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो परिसर में करीब आठ वर्ष पहले तैयार किया गया चालक…
फरीदाबाद के सेक्टर-45 और सेक्टर-46 को जोड़ने वाले रेलवे अंडरपास को आधुनिक रूप देने की…
फरीदाबाद में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने…
ग्रेटर फरीदाबाद से जुड़े सेक्टर-70 और इसके आसपास की सोसायटियों आगमन, रॉयल हेरिटेज सहित अन्य…
फरीदाबाद के सेक्टर-11 सी ब्लॉक में रहने वाले लोगों का दैनिक जीवन इन दिनों मुश्किलों…
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे रोड पर हर दिन जाम की स्थिति बनना अब आम बात हो…