अलीगढ़ (यूपी) में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर छापा मारा और भ्रूण के लिंग की जांच करते हुए एक तकनीशियन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। अल्ट्रासाउंड सेंटर के सभी कागजात को टीम ने जब्त कर सील कर दिया है। केंद्र के मालिक, तकनीशियन और कैशियर के खिलाफ पीएनडीएटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीम ने फर्जी गर्भवती महिला को 35 हजार रुपये देकर जांच के लिए भेजा था।
पिछले एक महीने से शिकायत मिल रही थी कि अलीगढ़ स्थित पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण लिंग जांच की जा रही है। सोमवार की दोपहर बाद फरीदाबाद पीएनडीटी के प्रभारी डॉ. मान सिंह न अलीगढ़ के प्रशासन के सहयोग से छापेमारी की। पीएनडीटी के प्रभारी डॉ. मान सिंह के अनुसार सिविल सर्जन डॉ. विनय गुप्ता के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की।
टीम के साथ नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ. मान सिंह के अलावा चिकित्सा अधिकारी डॉ.राम निवास, डॉ.शालू आदि मौजूद रहे। इनके अलावा अलीगढ़ के एसडीएम अनिल कटियार ने फर्जी गर्भवती महिला को पलवल में एक एजेंट के जरिए अल्ट्रासाउंड कराने के लिए तैयार किया था।
पलवल के एजेंट लोकेश ने 35 हजार रुपए लिए और अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सौदा तय किया। लोकेश महिला को लेकर अलीगढ़ रोड स्थित केंद्र पहुंचा, वहां से एक अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर अलीगढ़ चला गया। महिला का पीछा करते हुए पीएनडीटी की टीम अलीगढ़ पहुंची और लिंग परीक्षण करवाते हुए उसे पकड़ लिया।
टीम के एक वरिष्ठ सदस्य के मुताबिक टेक्नीशियन ने लिंग परीक्षण करने के बाद गर्भ में पल रहे भ्रूण को लड़का बताया। मामले से संबंधित केंद्र के दस्तावेजों को तुरंत जब्त कर लिया गया और अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया। केंद्र से 35,000 रुपये वसूले गए, जो लिंग परीक्षण कराने के लिए मांगे गए थे।
बल्लभगढ़ के कई गांवों में साल 2020 में बेटियों की संख्या कम रही। ऐसे गांवों को चिन्हित कर जोरदार जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की गई। दस गांव ऐसे हैं जहां लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या चिंताजनक है। इसमें इमामुद्दीनपुर व लाडोली गांव में स्थिति काफी गंभीर है।
वर्ष प्रदेश जिला
2016 900 896
2017 914 901
2018 923 912
2019 923 913
2020 922 912
2021 920 893
2022 915 896
देश की राजधानी दिल्ली शुरू से ही लक्जरी लाइफ और सुंदर कैफे के लिए फैमस…
प्रदेश के हजारों कर्मचारियो के लिए यह खबर बड़ी ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश सरकार…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
प्रदेश के जो लोग अपना सफ़र करने के लिए ट्रेन का प्रयोग करते हैं यह…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अप्रैल का महीना जैसे जैसे खत्म होता जा रहा है, वैसे वैसे प्रदेश में गर्मी…