फरीदाबाद शहर में पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) निगम के सभी ट्यूबवेल को अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रहा है। इनकी संख्या करीब 1500 है। ट्यूबवेल शहर में पेयजल आपूर्ति का प्रमुख स्त्रोत है। इसलिए एफएमडीए के अधिकारी इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करना चाहते हैं। एफएमडीए की कई बैठकों में यह मुद्दा उठा है। अब जल्द ही निगम अधिकारियों से बात कर इस दिशा में कदम उठाया जा सकता है।
FMDA ने नगर निगम से 16 नवीनीकरण और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से छह नवीनीकरण किए हैं। FMDA भी रेनीवेल के लिए लाइन का रखरखाव कर रहा है। जल्द ही बूस्टिंग स्टेशन की देखरेख भी एफएमडीए को सौंप दी जाएगी। शहर में सिर्फ ट्यूबवेल ही नगर निगम के अधीन हैं। इनसे करीब 100 एमएलडी पानी विभिन्न सेक्टरों और कॉलोनियों में सप्लाई किया जाता है।
नगर निगम के ट्यूबवेल की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। कई ट्यूबवेल का भूजल स्तर नीचे खिसक गया है। निगम के अधिकारियों ने इसका समाधान निकालने की कोशिश तक नहीं की। कहीं मोटर खराब है, तो कहीं कोई और समस्या है। अब एफएमडीए इन सभी ट्यूबवेल का डाटा तैयार कर रहा है। जहां कहीं कमी है, उसे दूर कर पेयजल आपूर्ति बढ़ाई जाएगी।
नगर निगम के 50 ट्यूबवेल ऐसे हैं जो पूरी तरह ठप हैं। इन्हें चालू करने पर 40 एमएलडी पानी लगेगा। 14 अन्य ट्यूबवेल पर अधूरे कार्य को पूरा कर 10 एमएलडी पानी लिया जाएगा। शहरवासियों को कुल 50 एमएलडी पानी उपलब्ध कराया जाएगा। यह काम भी एफएमडीए करेगा। इसके 4.2 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है।
पेयजल आपूर्ति की मांग और आपूर्ति में 120 एमएलडी का अंतर है। डिमांड 450 एमएलडी और सप्लाई 350 एमएलडी है। एफएमडीए 22 रैनीवेल से शहरवासियों को रोजाना करीब 200 एमएलडी पानी दे रहा है। बाकी पानी ट्यूबवेल से आता है।
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…