फरीदाबाद में जाम की समस्या एनआईटी 3 के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। लोगों का कहना है कि गुरुग्राम जाने के लिए एनआईटी 3 रिहायशी इलाकों से सड़क निकाली गई है, सुबह-शाम सड़क पर वाहनों का सबसे ज्यादा दबाव रहता है। जिससे घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के कारण लोग एक तरफ से दूसरी तरफ नहीं जा पा रहे हैं। वहीं घर के सामने खेल रहे बच्चों के लिए दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार एनआईटी-3सी और डी ब्लॉक में 1000 से ज्यादा परिवार रहते हैं। ऐसे में लोगों की लिए परेशानी का कारण किलोमीटर सड़क बन रही है। गुरुग्राम के लिए सुबह और शाम के समय बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। सिंगल लेन होने से सड़क पर ट्रैफिक की स्थिति बनी रहती है। इससे घंटो तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। जिससे काफी दिक्कत हो रही है। सुबह व शाम सड़क के दोनों तरफ लोगों ने पुलिस तैनात करने की मांग की है।
एनआईटी-3 से मस्जिद चौक को जोड़ने वाली करीब एक किलोमीटर की सड़क को सैनिक कॉलोनी रोड के नाम से जाना जाता है। यह एनआईटी को सैनिक कॉलोनी और गुरुग्राम रोड से जोड़ता है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक बड़े वाहन तेज गति से गुजरते हैं, ऐसे में घर के सामने खेल रहे बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है। लोगों ने सड़क पर पुलिस तैनाती करवा दी है। साथ ही बड़े व तेज रफ्तार वाहनों के चालकों पर लगाम लगाने की मांग की गई है। इस मामले को ट्रैफिक पुलिस तक पहुंचाया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
एनआईटी-3 सी ब्लॉक के अमृत लाल ने बताया कि सड़क पर तेज गति वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। कई बार वाहन चालक लोगों के बीच दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इस ओर पुलिस और नगर निगम अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता
एनआईटी तीन सी ब्लॉक वीरभान वर्मा ने बताया कि रिहायशी इलाके में वाहनों का काफी दबाव रहता है। सुबह शाम को सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। इस और ध्यान देने की जरूरत है। से
एनआईटी-3 डी ब्लॉक की सुमित्रा देवी का कहना है कि सड़कों के दोनों तरफ दुकानें हैं, लोग सामान लेने के लिए रो पार करते समय कई बार गाड़ियों के सामने आ जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने सुबह शा सड़कों पर पुलिस की मांग की है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…