साइबर थाना एनआईटी ने वर्क फ्रॉम होम और मोटी रकम का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साइबर थाना पुलिस ने प्रभात और ओमप्रकाश नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों रोहिणी दिल्ली की रहने वाली हैं, उसके दो साथी अभी फरार हैं। साइबर थाना पुलिस का दावा है कि यह गिरोह देशभर में साइबर ठगी की 1,784 घटनाओं को अंजाम दे चुका है। लोगों से ठगी का आरोपी रोहिणी दिल्ली में कॉल सेंटर चलाता था। पुलिस ने इनके पास से 14 मोबाइल, 13 सिम और 64 हजार रुपए बरामद किए हैं।
कोरोना के जरिए मिला आइडिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के बाद बड़े पैमाने पर वर्कफ्रेम होम्स की शुरुआत हुई। बहुत से लोग सोचने लगे कि होम जॉब से ही कुछ काम मिल सकता है। यहीं से आरोपी ने ठगी की विचार मिला। वह वर्क फ्रॉम होम के लिए फेसबुक पर विज्ञापन देता था और उसके वाट्सएप नंबर पर संपर्क करने को कहता था। इसके बाद आरोपी कॉल सेंटर के जरिए वर्क फ्रॉम होम में मोटी रकम कमाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन फीस, जीएसटी, कोरियर चार्ज, ट्रेनिंग, इंश्योरेंस के नाम पर बार-बार उनके खातों में पैसे जमा करवाते थे। जब तक वे उनके जाल में फँसते, वे अपने पीड़ितों से पैसे वसूल करते। साइबर थाना एनआईटी प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि आरोपितों ने फरीदाबाद की एक महिला से इसी तरह 1.27 लाख रुपये की ठगी की है। मामले की जांच करते हुए साइबर थाना पुलिस आरोपी तक पहुंची।
सबसे ज्यादा धोखा उत्तर प्रदेश की जनता को दिया
गौरतलब है कि साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार ने बताया कि आरोपी देश भर में साइबर ठगी की ऐसी 1784 घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इनमें हरियाणा की 59 घटनाएं शामिल हैं। आरोपियों द्वारा सबसे ज्यादा 563 घटनाएं उत्तर प्रदेश में, 212 राजस्थान में, 141 तेलंगाना में, 138 दिल्ली में, 101 महाराष्ट्र और गुजरात में की गईं। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी साइबर ठगी करने वाले साइबर थाने की गिरफ्त में हैं। पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…