Categories: Faridabad

2023 में फरीदाबाद में हर क्षेत्र को मिलेगी सौगात, जानिए क्या इनाम दे रही है हरियाणा सरकार

नववर्ष 2023 का आगाज हो गया है। औद्योगिक नगरी में विगत वर्षों में विकास कार्यों से जुड़े ऐसे कई प्रोजेक्ट शुरू किए गए, जो समय के साथ आकार लेते गए और अब पूरे होने की ओर हैं। नए साल में जिलेवासियों को इनमें से कई अहम सौगातें मिलने जा रही हैं।

ये तोहफे हर वर्ग से जुड़े हैं।इनमें से सेक्टर-31 में एक इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है, जिसका फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा। जी ब्रिज का काम भी प्रगति पर है और अप्रैल के महीने में पूरा हो जाएगा, जिससे ग्रेटर नोएडा, नोएडा से कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।

शिक्षा के क्षेत्र में भी मिलेगी सौगात

इसी तरह तिगांव, अहरवां और दयालपुर में नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे, जबकि नचौली, मोहना और बल्लभगढ़ में कॉलेज भवन बनाए जाएंगे। सेक्टर-12 के टाउन पार्क में अटल लाइब्रेरी तैयार हो जाएगी तो इसका लाभ पुस्तक प्रेमियों को मिलेगा।

बल्लभगढ़ के लघु सचिवालय के अलावा रानी की छतरी और शाही तालाब का जीर्णोद्धार लगभग पूरा हो चुका है। इन्हें भी पर्यटन प्रेमियों को समर्पित किया जाएगा। सबसे बड़ी सौगात बरखल झील के रूप में मिलेगी और भी विकास हैं जो आकार लेंगे। आज हम कुछ प्रोजेक्ट्स का जिक्र करेंगे।

24 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ इंडोर स्टेडियम

नए साल में जिले के खिलाड़ियों को एक और इंडोर स्टेडियम की सौगात मिलेगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-31 में 24 करोड़ रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम तैयार किया है और अब इसे खेल विभाग को सौंपने की तैयारी है। हाल ही में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने स्टेडियम के निर्माण कार्य की समीक्षा की और अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। अब स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा होने का दावा किया जा रहा है।

इंडोर स्टेडियम में जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तलवारबाजी और बास्केटबॉल की सुविधाएं होंगी। बैडमिंटन कोच आदित्य मेहता, जूडो कोच हेमंत कौशिक, टेबल टेनिस कोच मनोज यादव, फेंसिंग कोच कपिल, बास्केटबॉल कोच राजेंद्र अब इंडोर स्टेडियम में ट्रेनिंग करते नजर आएंगे।

मंझावली पुल होगा तैयार

ग्रेटर नोएडा और नोएडा से सीधी और आसान कनेक्टिविटी के लिए अहम लिंक मंझावली ब्रिज इसी साल बनकर तैयार हो जाएगा। यमुना नदी पर 630 मीटर लंबे चार लेन के पुल की आधारशिला 15 अगस्त 2014 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के साथ रखी थी।

अब यह प्रोजेक्ट पूरा होने वाला है। प्रशासनिक दावों के मुताबिक एप्रोच रोड का बचा हुआ काम भी अप्रैल माह में पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद फरीदाबाद से नोएडा की ओर यातायात सुचारू हो जाएगा। दिल्ली होते हुए नोएडा जाते समय जाम का सामना करना पड़ा। मंझावली पुल से घंटों की दूरी अब मिनटों में तय होगी। इससे लोगों को सुविधा होगी।

बड़खल झील दो दशक पहले बेजान बन गई थी

गौरतलब है कि कभी दिल्ली-एनसीआर के पर्यटन प्रेमियों की सबसे पसंदीदा जगह बरखल झील दो दशक पहले बेनूर बन गई थी। जब झील का अस्तित्व समाप्त हुआ तो पर्यटन प्रेमी भी यहां से विमुख हो गए। जून 2015 में स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा ने बड़खल रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से झील के खोए हुए स्वरूप को बहाल करने की मांग की थी।

इस दौरान काफी समय बीत चुका है, लेकिन अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। जैसा कि कुछ समय पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक त्रिखा ने झील का काम जल्द पूरा कर शहरवासियों को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उपहार देने की बात कही थी। यह घड़ी अब नजदीक आ रही है। काम की तेज रफ्तार से लग रहा है कि 2023 में फिर से वसंत आ जाएगा।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago