कोरोना संक्रमण के फिर से उभरने को लेकर कई तरह की आशंकाएं जाहिर की जा चुकी हैं। केंद्र और राज्य सरकारों ने इसे नियंत्रण में रखने के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग, इलाज और टीकाकरण पर विशेष जोर दिया है। टीकाकरण के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग में भी फेल होता नजर आ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के पास आरटीपीसीआर जांच किट उपलब्ध नहीं है, जबकि रैपिड एंटीजन किट भी बहुत कम हैं। सूत्रों के अनुसार किट के अभाव में सिविल अस्पताल के अलावा जिले के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में अभी तक कोरोना जांच शुरू नहीं हो पाई है।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और इलाज अहम हथियार माने गए। एंटी-कोरोनावायरस टीकाकरण की शुरुआत के बाद, टीका भी एक महत्वपूर्ण हथियार बन गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर तैयारी का दावा किया था और मॉक ड्रिल में सबकुछ अच्छा दिखाया गया, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। किट की कमी के कारण सैंपलिंग क्षमता बढ़ाने में स्वास्थ्यकर्मी नाकाम साबित हो रहे हैं।
इस बार टेस्टिंग की हालत ऐसी है कि केबिन पर धूल जमी पड़ी है। हालांकि सिविल अस्पताल की आईडीएसपी लैब में स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और यहां रैपिड एंटीजन किट से जांच भी की जा रही है,
लेकिन आरटीपीसीआर जांच नहीं की जा रही है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेसर में स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एल्युमिनियम केबिन तैयार किया गया था।
केबिन के अंदर से हाथ निकालकर सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी। कोरोना संक्रमण के कमजोर पड़ने के बाद केबिन का महत्व कम हो गया और अब इस पर धूल जम गई है। इसके अलावा यहां किसी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। एसी नगर स्वास्थ्य केंद्र व डबुआ स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति जस की तस बनी रही।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…
पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत अपना परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में…