स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत बड़खल झील का सौंदर्यकरण करने का दावा हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने 2015 में ही कर दिया था लेकिन अब हर साल इंतजार करते करते बेचारी जनता नववर्ष 2023 में प्रवेश कर चुके है लेकिन बड़खल झील का कार्य किस स्टेज पर है आइए जानते है। आपको जानकर खुशी होगी कि दो दशक बाद नए साल में पर्यटक एक बार फिर बड़खल झील में बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।
बड़खल झील सौंदर्यकरण के अलावा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और मंझावली पुल पर रोष भरा जाएगा। दोनों परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। अरावली घाटियों में स्थित बड़खल झील वर्ष 2005 तक पानी से भरी हुई थी, लेकिन आज यह भूजल के दोहन के कारण सूखी पड़ी है।
यह झील दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल थी। बड़खल विधानसभा के विधायक ने त्रिखा सरोवर को फिर से भरने का प्लान बनवाया। 7 जून 2015 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की घोषणा की।
नोएडा को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए मांझावली में यमुना पर पुल बनाने का काम अंतिम चरण में है। अब पुल को सड़क से जोड़ने के लिए एप्रोच रोड (ढलान) बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही मंझावली गांव के बाहर बाइपास रोड बनाने के लिए ग्राउंड लेवलिंग आदि का काम शुरू कर दिया गया है।
जल्द ही दूसरे हिस्से में भी सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू होगा। इस परियोजना को मार्च 2023 तक पूरा करने की योजना है। पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु ने बताया कि मंझावली पुल की एप्रोच रोड और मंझावली में बायपास रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। दो महीने में काम पूरा हो जाएगा।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…