ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले लोग 17 साल से मास्टर रोड के लिए तरस रहे हैं। मास्टर रोड नहीं होने के कारण ग्रेटर फरीदाबाद में सेक्टर 75 से 89 तक जाने में काफी परेशानी होती है। पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) को सड़क का निर्माण करना था, लेकिन अब इसका निर्माण फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी द्वारा किया जाएगा।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक बीपीटीपी पार्कलैंड निवासी सुमेर चंद खत्री ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में 50 सोसायटियां बनाई गई हैं। ग्रेटर फरीदाबाद का निर्माण 2005 में शुरू हुआ था। बिल्डर को ‘ग्रेटर फरीदाबाद के डेवलपर’ के रूप में लाइसेंस दिया गया था। जिसमें मास्टर रोड बनाने का कार्य एचएसवीपी को करना था।
वर्ष 2021 में फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) ने इन सभी मास्टर सड़कों के निर्माण का जिम्मा लिया। ग्रेटर फरीदाबाद की सात मास्टर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों और समाजों ने बाहरी विकास शुल्क और बुनियादी ढांचा विकास शुल्क के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है।
जिससे मास्टर रोड का काम होना था लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका है। मास्टर रोड के साथ बनने वाली सीवर लाइन व स्टॉर्म वाटर ड्रेन का काम भी अधूरा रोड होने के कारण पूरा नहीं हो पा रहा है।
ग्रेटर फरीदाबाद में सात स्थानों पर मास्टर रोड का निर्माण किया जाना था। करीब डेढ़ साल पहले एफएमडीए ने कार्यभार संभालते हुए कहा था कि जो भी सड़क 30 मीटर से ज्यादा होगी, उसे एफएमडीए बनाएगा। ग्रेटर फरीदाबाद में सभी मास्टर रोड 30 मीटर से ऊपर हैं।
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की पीआरओ नेहा शर्मा ने बताया कि 14 किलोमीटर मास्टर रोड पर काम चल रहा है। जिसमें से साढ़े चार किलोमीटर सड़क बनकर तैयार हो चुकी है। इसके अलावा अन्य मास्टर रोड का काम शुरू करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। ये सभी सड़कें करीब 31 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…