राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल परिसर में सभी नवनिर्वाचित सरपंचों, प्रखंड सदस्यों एवं जिला परिषद के अभिनंदन कार्यक्रम में अस्पताल की ओर से एक बात कही,
“आप सभी आम आदमी के विकास और प्रगति की धुरी हैं, आपके सहयोग से ही हम फरीदाबाद को देश का अग्रणी जिला बना सकते हैं, जिसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों का समग्र विकास होगा।”
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री माननीय कृष्णपाल गुर्जर एवं सर्वोदय हेल्थ केयर के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने भी सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा,
“आज का कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों से साक्षात्कार का एक बेहतर माध्यम बनकर उभरा है, जिससे हम फरीदाबाद के सामाजिक और आर्थिक विकास का पहिया और भी तेजी से चला सकेंगे। इस देश में संसद के सदस्यों से लेकर ग्राम समिति के सदस्यों तक का चुनाव आम जनता द्वारा चुनाव के माध्यम से किया जाता है।
लोग बड़ी उम्मीद से हमें भेजते हैं कि हम उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें। हम सभी को निष्पक्ष रूप से उन उम्मीदों पर खरा उतरना है। जनप्रतिनिधियों से मिलकर हम सरकार की नीतियों के अनुकूल और प्रतिकूल प्रभावों का बेहतर अध्ययन कर पाते हैं।
हम सभी इस शहर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह कार्यक्रम इस दिशा में एक सकारात्मक पहल बन गया है। कांग्रेस के राज में सभी सड़कें खराब थीं, परंतु भाजपा के राज में सभी सड़कें सही हैं।”
अपनी बात को जारी रखते हुए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आगे कहा,
“माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चिरायु योजना के तहत समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया है। जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन्हें योजना में शामिल किया गया है।
इस योजना के माध्यम से लाभार्थी परिवार एक वर्ष में 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें इसी प्रकार आज सर्वोदय अस्पताल ने भी सर्वोदय सामाजिक सरोकार कार्ड की सुविधा शुरू की है ताकि कोई भी जरूरतमंद बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रह सके।”
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…