राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। तापमान लगातार गिर रहा है। इस हालात में ज्यादातर राज्यों के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। यहां तक कि दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों ने भी 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। हालांकि, न केवल दिल्ली – एनसीआर में बल्कि कई राज्यों में बोर्ड परीक्षा को देखते हुए 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है तथा अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा और दिल्ली में चल रहे स्कूलों को लेकर अभिभावक संगठन अभिभावक एकता मंच ने इस सर्दी में 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूल बुलाने का विरोध किया है। फोरम ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मांग की है कि शिक्षा विभाग के इस आदेश को तत्काल वापस लिया जाए। अभी तक ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है तो इस कड़ाके की सर्दी में क्यों नहीं हो सकती।
वहीं मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा ने कहा है कि हर साल सभी स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहता है। कड़ाके की सर्दी और कोहरे को ध्यान में रखते हुए इन छुट्टियों को छात्रों और शिक्षकों के हित में किया जाता है।
सरकार ने इस बार इन छुट्टियों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं आयोजित करने का पत्र जारी किया है। जिससे 10वीं व 12वीं के छात्र व उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षक इस कड़ाके की सर्दी में स्कूल जा रहे हैं। इस दौरान इन सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ये बीमार हो रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ सरकार का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए ऐसा किया गया है। इस पर मंच का कहना है कि जब 10वीं और 12वीं के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टेबलेट दे दिए गए हैं और शिक्षक घर पर रहने को तैयार हैं तो छात्रों और शिक्षकों को स्कूल जाने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है। सरकार को इस आदेश को तुरंत वापस लेना चाहिए।
शिक्षा पाने और ज्ञान अर्जित करने का अधिकार सभी बच्चो का होता है, अब चाहे…
आए दिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश…
प्रदेश के जो लोग ट्रेन से उत्तराखंड आते जाते रहते है, यह खबर उनके लिए…
इन दिनों प्रदेश की सोनी एशिया का रिकॉर्ड तोड़कर पूरे में चर्चा का विषय बनी…
अगर आप निडर है और कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं।लेकिन आपकों कोई जगह नहीं मिल…
अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…