फरीदाबाद में हर वर्ष लगने वाला सूरजकुंड मेला इस बार बेहद खास रहने वाला है। इसकी वजह यहाँ की थीम ही नही बल्कि यहाँ की सुरक्षा भी है, इसके अलावा G-20 के सभी आने वाले अतिथि भी इस बार सूरजकुंड के इस मेले का दीदार करने वाले हैं जो कि यहाँ के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है।
जानकारी के लिए बता दें की इस बार मेले में प्रवेश करने के लिए टिकट पर भी होलोग्राम लगाया जायेगा, इससे ब्लैक में टिकट बेचे जाने पर अंकुश लगाया जा सकेगा। बता दें फरवरी में 3 फरवरी से 19 फरवरी तक सूरजकुंड मेले का इस बार आयोजन किया जायेगा।
बता दें पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने सूरजकुंड मेले की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा भी कर रहे थे। एमडी सिन्हा ने बताया की G-20 समिट को देखते हुए इस बार मेले में दर्शकों की संख्या में काफी इज़ाफ़ा होने वाला है। उन्होंने कहा की सूरजकुंड मेला भारत की मजबूत सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है ऐसे में मेले के इस आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी।
बता दें G-20 समिट के चलते इससे संबंधित देशों से राजदूत 9 फरवरी को आयेंगे। इसके अलावा एससीओ से संबंधित देशों के राजदूत जो सूरजकुंड मेले में आयेंगे उनकी भी तारीख जल्द ही बता दी जायेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि एमडी सिन्हा ने बताया कि इस बार सूरजकुंड के लिए पूर्वोत्तर भारत से 8 राज्य की थीम स्टेट के रूप में हिस्सा ले रहे हैं और सूरजकुंड में अपनी कलाओं को दिखाने के लिए इन्हीं राज्यों से कलाकार भी आएंगे। इन थीम स्टेट में असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम के मुख्यमंत्री व राज्यपाल भी आएंगे।
इसके अलावा सूरजकुंड मेले में आने वाले लोगों के लिए बस सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही हैं परिवहन विभाग की ओर से फरीदाबाद गुरुग्राम और दिल्ली से बस सेवा भी उपलब्ध रहेगी। एमडी सिन्हा परिवहन विभाग के महाप्रबंधक को इसके लिए निर्देश भी दिए हैं और सुबह 8:00 बजे से बसों के लगातार फेरे मेला परिसर के लिए लगाने के निर्देश भी दिए हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…