फरीदाबाद में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं कहीं सरकारी अफसरों द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जाता है तो कहीं सरकारी पैसों से खुद की जमीन पर बंगला खड़ा कर दिया जाता है। ऐसा ही धोखाधड़ी का मामला फरीदाबाद में एक बार फिर सामने आया है।
जहां नगर निगम के अधिकारियों ने एक बड़ा कारनामा किया है जिसमें उन्होंने बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए रेलवे की जमीन पर बहुत बड़े क्षेत्र में एक ग्रीन बेल्ट तैयार कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि ग्रीन बेल्ट तैयार करने के लिए काफी बजट बन जाता है वही इसके लिए सरकार से परमिशन लेने की अत्यंत आवश्यकता भी होती है परंतु नगर निगम के अधिकारियों द्वारा ऐसा कोई भी काम नहीं किया और ना ही किसी से परमिशन ली ।
बता दें अधिकारियों ने बिल्डरों के लिए ग्रीन बेल्ट तैयार कर दी और उसके अलावा वहां पर ट्यूबवेल भी लगा दिया इसके अलावा सरकार से बिना इजाजत के उनसे 4.67 करोड रुपए भी अपने इस काम में खर्च करवा दिए।
इसके लिए इन अधिकारियों ने रेलवे की जमीन का प्रयोग किया परंतु रेलवे प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली। परंतु अब यह अधिकारी सरकार के हाथों लग चुके हैं और सरकार ने इनके खिलाफ चार्ज शीट दाखिल करने की अनुमति भी दे दी।
बता दें लगभग 3 साल पहले 2020 में एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने इन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी और कार्यवाही की मांग की थी जिसे लेकर अब सरकार ने चार्जशीट तैयार करने के निर्देश दिए हैं वही फरीदाबाद निगम कमिश्नर को यह कार्य सौंपा है
अगर आप हरियाणा के रहते है और अपनी ज़मीन बेचने की सोच रहे है तो…
अभी हाल ही में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(NTA) ने जेईई मेन-2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित…
प्रदेश के हजारों श्रृद्धालुओं के लिए यह खबर बड़ी ही खुशी की है, दरअसल अब…
हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी हेमशा से ही अपने अनोखे डांस को लेकर सुर्खियों…
जल है तो कल है इस बात पर अमल करने और गर्मियों में पानी की…
शिक्षा विभाग प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास…