Faridabad

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने शमशान घाट में हुए घोटाले का किया पर्दाफाश, अब FMC के अधिकारियों की होगी जांच

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि नगर निगम आयुक्त की तरफ से उनके पास एनआईटी विधानसभा के वार्ड-1 के विकास कार्यो के कई वर्क आर्डर प्राप्त हुए थे, आज दिनांक 27 जनवरी को जब उनके द्धारा विकास कार्यो को शुरू करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई तो ज्ञात हुआ कि एक वर्क आर्डर जोकि Construction of Boundary Wall Maine Gate, Rcc Shed, P/L 60mm M-35 grade Interlocking Paver Blocks in Shamshan Ghat Near Sector-56 Ward-1 Faridabad था।

विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम के उच्च अधिकारियों के साथ शामशान घाट का दौरा किया, जहां नगर निगम के अधिकारी कार्यो की ओरिजनल फाईल के साथ मोजूद थे और फाईल देखने पर ज्ञात हुआ कि जो एस्टीमेंट फाईल में बनाया गया था उसमें 300 किलो का लोहे का गेट, 8 पंखे, 12 एलईडी लाईट और एडजोस्ट फैन, बाउड्री वाल का प्रवाधान था।

 

जबकि मौके पर उपरोक्त सभी काम पहले से शामशान धाट में हुए पडे है जोकि अभी कुछ समय पूर्व में हुए है और शामशान घाट काफी अच्छी स्थिति में है। यह भी ज्ञात हुआ कि पंखे, एलईडी लाईटे समाज के विभिन्न लोगो द्धारा दान में दिए गए है औ बाउड्री वाल बनवाने में भी जनता ने काफी सहयोग दिया है। फिर उन्ही कार्यो का पुन वर्क आर्डर जोकि लगभग 24 लाख का है उसको क्यो जारी किया गया है।

यह जांच का विषय है की किसके कहने पर पुन उन्ही कार्यो की फाईल बनाई गई। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि समय रहते उनको इस बाबत जानकारी प्राप्त हो गई नही तो नगर निगम में बिना काम के 200 करोड रू भुगतान की तरह यह भी बिना काम के धोटाला हो जाता। विधायक नीरज शर्मा ने मौके पर कार्यो की ओरिजनल फाईल पर अपने हस्ताक्षर कर दिए ताकि बाद में यह नगर निगम के अधिकारी फाईल में दस्तावेजों के साथ छेडछाड ना कर दे।

 

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मुझे काफी दुख हुआ है कि कुछ भ्रष्ट नेता और नगर निगम के अधिकारी शामशान घाट तक के कार्यो में धोटाला करने से नही बाज आ रहे। दान में दी गई चीजो का नगर निगम से बिन पास करने का इरादा था जिसका आज पर्दाफश किया गया। विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों से इस मामले की पूर्ण जांच करने के आदेश है और कहा है कि इसकी जांच करवाई जांए किसी अधिकारी ने किसके कहने पर उपरोक्त फाईल बनाई है और दोषी अधिकारी पर कार्यवाही अम्ल में लाई जांए।

Simran

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago