अरावली की वादियों में आयोजित 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आने से मेला परिसर में अफरा तफरी मच गई। दिल में अचानक दर्द उठने से एक व्यक्ति मेला परिसर में गिर पड़ा। मेला परिसर में व्यक्ति को बेसुध जमीन पर गिरा देख लोगों ने मेले में तैनात सिक्योरिटी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मेले में तैनात डॉक्टरों ने व्यक्ति की जांच की और व्यक्ति की नाजुक हालत को देखते हुए तुरंत निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां मरीज का इलाज जारी है।
फरीदाबाद का 36 वां अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले की शुरुआत 3 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक की गई है। मेले को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली थी। फायर ब्रिगेड से लेकर एंबुलेंस सेवा तक सभी जरूरी सेवाएं मुकम्मल करके ही सूरजकुंड मेले का शुभारंभ हुआ था।
मेले का आज तीसरा दिन था और रविवार के दिन मेला परिसर पर्यटको से पूरी तरह से भरा हुआ था। सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी आई हुई थी और दर्शक उनके गानों पर खूब झूम रहे थे। सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन इतने में ही एक पर्यटक को अचानक हार्ट अटैक आ गया।
मरीज की हालत देखकर मेला परिसर में आयोजकों के हाथ पैर फूल गए। अफरा तफरी में मेले परिसर में मौजूद एंबुलेंस को बुलाया गया और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मरीज को एंबुलेंस में बिठाकर मेले परिसर की डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार दिया गया।
आपको बता दे, मेले में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह व्यक्ति कुछ समय पहले बिल्कुल स्वस्थ था और मेले में घूम भी रहा था। लेकिन अचानक शायद दिल का दौरा पड़ा और व्यक्ति मेला परिसर में गिर पड़ा। अब प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को एंबुलेंस में बिठाकर निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वही आयोजकों ने भी राहत की सांस ली।
गरिमा तो यह रही कि मरीज को समय पर प्राथमिक उपचार मिल गया और वह अब निजी अस्पताल में भर्ती है। दर्शन इन्हीं आपातकालीन सेवाओं के लिए मेले परिसर में एंबुलेंस को रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर जल्द से जल्द मरीज को प्राथमिक उपचार दिया जा सके।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…