सुमित गौड़ ने कूड़े में बैठ किया प्रेस वार्ता, भाजपा सरकार को कहां नकारा सरकार

फरीदाबाद। रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, शहर में फैली गंदगी, टूटी सडक़ों सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर आज जिले के कांग्रेसी नेताओं ने कूड़े के ढेर पर बैठकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करके भाजपा सरकार के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने सिलेंडर भी रखा हुआ था, जिस पर सरकार की महंगाई का स्टीकर लगाया हुआ था।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ द्वारा किया गया, जबकि इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया, कांग्रेसी नेता अनिल कुमार नेताजी, वरिष्ठ नेता संजय सोलंकी, कांग्रेसी नेता अशोक रावल आदि मौजूद थे।

इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, पिछले आठ सालों के दौरान सरकार ने जनता को सिर्फ महंगाई की मार दी है, आज रसोई गैस सिलेंडर 1100 के आंकड़े को पार गया वहीं पेट्रोल-डीजल 100 के करीब पहुंच गया है, सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि करने को मजबूर है।

श्री गौड़ ने कहा कि शहर में सडक़ें टूटी पड़ी है, सडक़ में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सडक़ें है, हर एक किलोमीटर पर कूड़े के ढेर लगे हुए है, शहर में पॉल्यूशन से बुरा हाल है, सेक्टर-12 के समीप खुलेआम कूड़ा जलाया जा रहा है, जबकि यहां जज, जिला उपायुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी बैठते है, इसके बावजूद वह इस सब पर मूकदर्शक बने हुए है और भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुकी है।

सुमित गौड़ ने भाजपा सरकार, विधायक नरेंद्र गुप्ता व अधिकारियों पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी व नेता मस्त है, जबकि जनता पीने के पानी, टूटी सडक़ें व ओवरफ्लो सीवरेज जैसी समस्याओं से ग्रस्त है, लेकिन स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता लोगों को सुविधाएं देने में पूरी तरह से असफल साबित हुए है, जनता आज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है।

श्री गौड़ ने कहा कि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल शहर में ग्रीवेंस की मीटिंग लेने आए है, वह उनसे मांग करते है कि वह यहां शहर की सडक़ों का दौरा करें तो उन्हें पता चल जाएगा कि अधिकारियों ने इस शहर का कितना विकास किया है? भाजपा का विकास केवल कागजों तक सिमटा हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर में जो साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है, उसका कोई यूज नहंी होगा बल्कि इसे बनाने में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है।

सुमित गौड़ ने कहा कि उन्होंने हमेशा फरीदाबाद की जनता की हक-हकूक बुलंद की है और आगे भी फरीदाबाद के लोगों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करते रहेंगे और शासन प्रशासन के समक्ष धरने प्रदर्शन के माध्यम से उनकी मांग उठाते रहेंगे।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

1 month ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago

काॅलोनियों के विकास की फाइल दबा कर बैठ गई भाजपा सरकार: NIT 86 कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा

रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…

2 months ago

चुनाव में वोट काटने वालों से रहें सावधान: नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…

2 months ago

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…

3 months ago

हरियाणवी छोरो ने विदेशी धरती पर किया भारत का नाम रोशन, हॉकी में आया मेडल

पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत अपना परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में…

3 months ago