Faridabad: भ्रष्टाचार मामले को लेकर फरीदाबाद नगर निगम फिर सुर्खियों में बना हुआ। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए निगम के दो कर्मचारियों को भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दो कर्मचारियों को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने भ्रष्टाचार मामले में हाउस टैक्स डिपार्टमेंट के क्लर्क अजय और चपरासी विनोद को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें, कि 18 मार्च 2023 को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सेंट्रल गर्वमेंट हाउसिंग सोसायटी के इंसपेक्टर मुकेश कुमार व सोसायटी के अकाउंटेंट अमित कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। सोसायटी में नाम दर्ज करवाने के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत ली जा रही थी। दोनों के खिलाफ ब्यूरो ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसके अलावा 15 मार्च 2023 को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने औद्योगिक प्लांट का कंप्लीशन प्रमाणपत्र देने के नाम पर 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम के स्टेट मैनेजर विकास चौधरी और सहायक संपदा अधिकारी मनोज बंसल को रंगे हाथों कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है।
यह अधिकारी शिकायकर्ता से डेढ़ लाख रुपये की मांग कर रहे थे। शिकायतकर्ता अधिकारियों को 75 हजार रुपये पहले दे चुके थे। बाकी बचे 75 हजार रुपये के लिए लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा था। इससे वह मानसिक प्रताड़ना से जूझ रहे थे। परेशान हाेकर पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी।
वहीं, 3 फरवरी 2023 को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सब इंस्पेक्टर राजेंद्र को गिरफ्तार किया था। आरोपी खेडी पुल थाने में तैनात था। शिकायतकर्ता के खिलाफ मिली एक शिकायत में राजीनामा कराने की एवज में आरोपी रुपये मांग रहा था।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…