Faridabad: सेक्टर- 56 में जर्जर पड़े सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो सकता है। सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि हरियाणा शहरी प्राधिकरण विभाग की अधिकारी गरिमा मित्तल ने सेक्टर- 56 का दौरा किया। इस दौरान उन्हें खस्ताहाल पड़े टूटी सड़कों एवं पार्कों की समस्या से अवगत कराया गया। इसके अलावा सेक्टर- 56 के सीआईए दफ्तर के पास बने गंदे पानी के तालाब की भी समस्या के बारे में बताया गया। सेक्टर – 56 की सभी समस्याएं सुनने और देखने के बाद अधिकारी ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
वहीं, एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि सेक्टर 56 का यह सामुदायिक भवन पिछले कई सालों से जर्जर अवस्था में है। 6 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री, मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग, प्रधान सचिव, नगर एंव ग्राम आयोजन विभाग, प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग फरीदाबाद को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया था कि मेरी विधानसभा में सिर्फ 2 सैक्टर 55-56 आते है। जिसमें सिर्फ सैक्टर-55 में सामुदायिक केन्द्र बना हुआ है जोकि कई वर्ष पुराना है व जर्जर है। इसलिए लोगो की मांग अनुसार एंव जनहित को देखते हुए इस समुदायिक भवन का निर्माण करवाया जांए।
इसके अलावा नीरज शर्मा ने बताया कि समुदायिक भवन का एस्टीमेंट बनाकर भेज दिया गया था। अब मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग ने लगभग 6 करोड रू की 3 वर्षीय MTC सहित सेक्टर-56 फरीदाबाद में सामुदायिक केंद्र भवन के निर्माण के लिए मोटे लागत का अनुमान 12 अगस्त 2022 को जारी किया था। अब जल्द ही इस कार्य का टेंडर लगाकर समुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…