Faridabad: रेहड़ी- पटरी वालों को नगर निगम आयुक्त की ओर से कई साल पहले मिले वेडिंग जोन को निगम अधिकारियों द्वारा खाली करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। इससे रेहड़ी पटरी वालों में निगम कमिश्नर के खिलाफ काफी रोष है। वेडिंग जोन में दुकान लगाने वाले लोग निगम अधिकारियों की इस नीति का पिछले कई सालों से जमकर विरोध कर रहे हैं। वहीं, जिम्मेदार मौन है।
दरअसल, महामारी में लॉकडाउन के दौरान निगम कमिश्नर ने एनआईटी- 3 स्थित चिमनी बाई धर्मशाला एक पास बने वेडिंग जोन में जगह देने के नाम पर लगभग सभी रेहड़ी पटरी वालों से एक- एक लाख वसूले थे। जिसके बाद नगर निगम ने रेहड़ी पटरी वालों को वेंडिंग जोन में दुकान मुहैया कराई थी। लेकिन नगर निगम ने वेंडिंग जोन निर्माण के लिए जिस प्राइवेट कंपनी को ठेका दिया था। उस कंपनी के साथ नगर निगम अधिकारियों के लड़ाई चल रही है। जिसका खामियाजा उन दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है।
पानी और शौचालय की नही व्यवस्था
वेंडिंग जोन में दुकान लगाने वाले संजय कुमार ने बताया कि यहां करीब 23 वेंडिंग जोन है और 48 के आस पास दुकानें है। इतने बड़े वेंडिंग जोन में न तो पानी की व्यव्स्था है और न ही एक भी शौचालय बनाया गया है। ऊपर से यहां चारों ओर गंदगी का अंबार लगा रहता है। आलम यह है कि कई दुकानों में तो चोरी तक हो चुकी है। उन्होंने ब्याज पर पैसे लेकर निगम में जमा कराए थे। लेकिन अब वह पैसे भी डूबते हुए नजर आ रहे है।
क्या कहना है रेहड़ी पटरी वालों का
मैने वेंडिंग जोन में दुकान के लिए ब्याज से पैसा लेकर निगम में जमा कराए थे। लेकिन निगम अधिकारी फिर इस जगह को खाली करने का दबाव बना रहे है। लेकिन हम अपना रुपए लिए बगैर कही नही जायेंगे।
सुनील, रेहड़ी पटरी
वेंडिंग जोन में दुकान लेने के बाद कमाई का तो पता नहीं। लेकिन हम कर्जे में जरूर डूब गए है। बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया है। ऊपर निगम अधिकारियों की प्रताड़ना से बहुत परेशान है।
रमेश, रेहड़ी पटरी
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…