Faridabad: बल्लभगढ़ सेक्टर-8 स्थित हनुमान मंदिर में वीरवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही मंदिर में वीर बजरंगी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। इसके अलावा जिले के विभिन्न हनुमान मंदिरों पर भजन, कीर्तन, आरती और विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।
वहीं, हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के लगभग सभी हनुमान मंदिरों को विशेष आकर्षक रोशनी से सजाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके अलावा मंदिर के प्रधान ओम प्रकाश वेद ने बताया कि हनुमान जन्म उत्सव महाभारत काल से ही मनाया जाता है। मंदिर में इस अवसर पर भजन, कीर्तन के साथ अनुष्ठान भी किया जा रहा है। हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में रौनक बढ़ गई है।
इसके अलावा मंदिर के पुजारी ऋषि परासर ने बताया कि सुबह ही राम भक्त हनुमान का श्रृंगार किया कर तैयार कर दिया गया। इसके बाद वीर बजरंगी को चोला चढ़ाया जाता है। उसके बाद भक्त वीर बजरंगी के दर्शन करते है। हनुमान जन्मोत्सव पर जगह जगह शोभा यात्रा भी निकाली जाती है। सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था जो देर रात तक जारी रहा। यहां श्रद्धालुओं ने हनुमान जी को चूरमे का भोग लगाया व हनुमान जी का गुणगान किया।
इस अवसर मुख्य सेवादार जितेंद्र वैष्णव, प्रकाश पावर,
अजय जेटली अन्य लोग मौजूद रहे।
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…
रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…
एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…