Faridabad: फरीदाबाद के बाईपास रोड़ के किनारे से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। युवक का शव नीले रंग के ट्रॉली बैग में मिला है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृत युवक की उम्र 26 साल बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर बी.के मोर्चरी में भेज दिया है। यह मामला पुलिस लाइन के आस पास का बताया जा रहा है।
मौके पर मौजूद एसीपी देवेंद्र यादव का कहना है कि सुबह यहां आवागमन करने वाले एक राहगीर पुलिस को बाईपास पर लावारिश ट्रॉली बैग मिलने की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस की टीम, एसीपी, डीसीपी सहित फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची और बैग खोला तो हैरान रह गई। बैग से बहुत गंदी दुर्गंध आ रही थी। बैग में पुलिस को एक युवक का शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने आस पास छानबीन करने के साथ लोगों से भी पूछताछ की।
पुलिस का कहना है कि शव को देखकर लग रहा है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए शव यहां फेंका गया है। पुलिस की टीम के अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी जरूरी साक्ष्य जुटा लिए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि, अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। जांच जारी है।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…