Faridabad: बुधवार को नगर निगम की टीम ने भारी सुरक्षा बल के बीच बड़खल रेलवे पुल के नीचे अवैध रूप से बने करीब डेढ़ सौ मकानों को ध्वस्त कर दिया, ताकि बड़खल रेलवे पुल का मरम्मत कार्य जल्द शुरू हो सकें।
पहले बड़खल पुल की होगी मरम्मत
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने पहले नीलम रेलवे पुल की मरम्मत का फैसला लिया था। लेकिन ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की शर्त के बाद एफएमडीए ने पहले बड़खल रेलवे पुल की मरम्मत का कार्य शुरू करने का फैसला लिया है। इसके अलावा बुधवार तक ओल्ड अंडरपास में नीचे गिरने वाले संत नगर के सीवर के पानी की निकासी की व्यवस्था करने का भी दावा किया है। फिलहाल एफएमडीए ने हाईवे से बड़खल चौक की ओर जाने वाले लेन को दुरुस्त करने का फैसला लिया है। बड़खल रेलवे पुल की मरम्मत के बाद एफएमडीए नीलम रेलवे पुल का मरम्मत कार्य शुरू करेगा।
बैठक में बदला फैसला
मंगलवार को नीलम और बड़खल रेलवे पुल की मरम्मत को लेकर ट्रैफिक पुलिस और एफएमडीए अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिसमें ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने नीलम से पहले बड़खल रेलवे पुल की मरम्मत का प्रस्ताव रखा और ओल्ड अंडरपास को दुरुस्त करने के लिए कहा। ताकि फ्लाईओवर का एक तरफ का ट्रैफिक ओल्ड अंडरपास और नीलम रेलवे पुल की ओर डायवर्ट किया जा सके। जिस पर एफएमडी अधिकारियों ने सहमति दे दी। अब पहले बड़खल रेलवे पुल का मरम्मत कार्य शुरू होगा। इसी को लेकर के आज नगर निगम ने पुल के नीचे लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को ध्वस्त किया है।
बता दें, कि एफएमडीए ने पहले ही सूरजकुंड रोड का मरम्मत कार्य शुरू कर रखा है। ऐसे में सारा ट्रैफिक बड़खल रेलवे पुल की तरफ डायवर्ट था। लेकिन अब बड़खल रेलवे पुल का मरम्मत कार्य शुरू होने पर लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि अब लोगों को बड़खल फ्लाईओवर की 1 लाइन पर जाम से जूझने के साथ ही आवागमन के लिए नीलम और ओल्ड अंडरपास का चुनाव करना होगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…