Faridabad: ग्रेटर नोएडा से सीधी और सुगम कनेक्टिविटी की अहम कड़ी मंझावली पुल की पहली आधारशिला केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 15 अगस्त 2014 को रखी थी। यह प्रॉजेक्ट कृष्ण पाल गुर्जर का ड्रीम प्रोजेक्ट भी रहा है। लेकिन 9 साल बीतने के बाद भी केंद्रीय राज्य मंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट अब तक अधर में लटका हुआ है।
दरअसल, अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पुल का निर्माण कार्य पांच माह में पूरा होने वाला था। लेकिन अभी तो केवल पुल के ऊपर लेंटर डालने का ही कार्य चल रहा है। इसके अलावा पुल को सड़क से जोड़ने वाले अप्रोच रोड़ का कार्य भी बेहद ही धीमी गति से चल किया जा रहा है।
ऐसे में मझवाली पुल से आवागमन का सपना सजाए बैठे लोगों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, बीजेपी सरकार हरियाणा में अपनी दो पारी पूरी कर चुकी है। उसके बाद भी केंद्रीय राज्य मंत्री अपना ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर पाए है। ऐसे में बीजेपी सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 5 से 6 बार मंझावली पुल की डेडलाइन फेल हो चुकी है। वहीं, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि फंड की कमी पुल के निर्माण कार्य में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। हालांकि, पीडब्ल्यूडी कंपनी ने जिस ट्रैक्टर को मंझावली पुल का कार्य दिया था उस पर 10 फीसदी जुर्माना भी लगाया जा चुका है। उसके बाद भी निर्माण कार्य अभी अधर में लटका हुआ है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…