Faridabad: गर्मी की शुरुआत होते ही स्मार्ट सिटी में पानी की किल्लत शुरू हो गई है ऐसे में सेक्टर 21b में पिछले 7 दिनों से पानी की सप्लाई ना होने से लोग बेहद परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पाइप लाइन टूटने के कारण उन्हें पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है और अपने दिनचर्या के काम के लिए उन्हें टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इसके अलावा लोगों ने बताया कि सेक्टर 39 में 5 ट्यूबवेल होने के बावजूद भी लोग गर्मियों में प्यासे मरने के लिए मजबूर हैं।
वही सेक्टर 21b के आरडब्ल्यूए प्रधान नवीन सूद ने बताया कि पानी की दिक्कत को लेकर वह नगर निगम एक्सईएन को कई बार शिकायत लिखित में दे चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। पानी की किल्लत के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर 21b में मकान नंबर 58 से 77 और 316 से 333, 302 से 310, 674 से 686, 693 से 711 सहित ऐसे हजारों घर है जहां पानी की सप्लाई पूरी तरह बाधित है और लोग महंगा टैंकर खरीद कर पानी का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हैं।
वहीं, दूसरी ओर सेक्टर 39 चामू सोसायटी के आरडब्ल्यूए प्रधान महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सोसायटी में नगर निगम पानी की सप्लाई पिछले कई दिनों से बाधित है। गर्मी बढ़ने के कारण लोगों का पानी के बिना बुरा हाल हो रहा है। लेकिन निगम अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। इसके अलावा ओल्ड फरीदाबाद में ठाकुर वाड़ा के बाद खत्री वाड़ा में भी पानी की समस्या बनी हुई है। यहां नल से सीवर मिक्स पानी आ रहा है। खत्री वाड़ा निवासियों का कहना है कि समस्या के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों को शिकायत दी गई है। लेकिन अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
उधर, संबंधित मामले को लेकर नगर निगम एक्सईएन ओपी कर्दम का कहना है कि पानी की सप्लाई सभी लाखों में शुरू करने के लिए पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। बहुत जल्द लोगों की पानी की किल्लत को दूर किया जाएगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…